Bihar: होली के दिन भागलपुर में 17 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब, विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

होली के दिन भागलपुर के कई इलाकों में जहरीली शराब पीने से 17 लोगाें की मौत हो गयी थी. जांच रिपोर्ट में इस बात का अब खुलासा हो गया है कि ये मौतें जहरीली शराब पीने से ही हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2022 2:25 PM

अंकित आनंद, भागलपुर: होली के दिन शराब पीने के बाद विवि थाना क्षेत्र सहित भागलपुर के विभिन्न इलाकों में करीब 17 लोगों की संदिग्ध मौत होने की बात सामने आयी थी. हालांकि मामले में केवल एक व्यक्ति की मौत और आंखों की रोशनी गंवाने वाले दो लोगों केस दर्ज कराया गया था. इसमें अज्ञात शराब तस्करों व अवैध कारोबारियों के विरुद्ध हत्या और शराब अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. एक ऐसा ही मामला ललमटिया थाना क्षेत्र में भी प्रतिवेदित हुआ था, जिसमें जहरीली व नकली शराब के अवैध कारोबार का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया गया था.

शराब में मिथाइल अल्कोहल के होने की पुष्टि

उक्त मामले की जांच के क्रम में पूर्व में ही जब्त किये गये शराब में मिथाइल अल्कोहल के होने की पुष्टि हो चुकी थी. अब इस मामले में एफएसएल की टीम ने जांच के बाद मृतक की बेसरा रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है. बेसरा रिपोर्ट के अनुसार मृतक के पेट में मिथाइल अल्कोहल होने यानी जहरीली शराब पीने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा पुलिस ने विवि थाना में दर्ज हत्या व शराब के केस में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसमें श्याम चौधरी, सचिन चौधरी व गंगा सागर चौधरी शामिल थे. उक्त लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

22 और लोगाें की तलाश

इसी मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाये गये रेणु देवी, छोटू चौधरी, विनोद चौधरी, सोनू साह व मनोज मंडल को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मामले की जांच जारी रखते हुए उक्त सभी आरोपितों के विरुद्ध पुलिस कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. उक्त मामले की अग्रतर जांच में 22 और लोगाें का नाम आया, जिन्हें अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

Also Read: Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में युवक की हत्या कर भाग रहा था आरोपित, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
ललमटिया थाना में जहरीली शराब के अवैध कारोबार के भी मामले की जांच जारी

ललमटिया थाना में इसी दौरान 21 मार्च 2022 को पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी थी. उक्त मामले में पुलिस ने जांच करते हुए भागलपुर सहित झारखंड से नकली शराब निर्माण, भंडारण, परिवहन व क्रय का खुलासा करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. उक्त मामले में भी जांच करते हुए पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अभियुक्त बनाया है. इनमें से अधिकांश अभियुक्त विवि थाना में दर्ज शराब और हत्या के केस में भी अभियुक्त हैं.

गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी

विवि थाना में दर्ज शराब पीने से मौत के आरोप में बेसरा रिपोर्ट में मिथाइल अल्कोहल होने की बात सामने आयी है. मामले में कई अन्य लोगों को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. इनकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है.

शुभम आर्य, एएसपी सिटी, भागलपुर

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version