Loading election data...

जलकर की जबरन कर दी घेराबंदी, पट्टेदार से मांग रहे रंगदारी

खरीक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के बंदोबस्त मिया कोल बहतरा जलकर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं अब पट्टेदार से दबंग रंगदारी मांग रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:21 PM

खरीक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के बंदोबस्त मिया कोल बहतरा जलकर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं अब पट्टेदार से दबंग रंगदारी मांग रहे हैं. उक्त शिकायत से जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया ने परबत्ता थाना प्रभारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है. पत्र में बताया कि बिंद टोली के तुफानी कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार व गुदर सिंह ने न केवल घेराबंदी की, बल्कि पट्टेदार विनोद सहनी से घेराबंदी हटाने के नाम पर रंगदारी भी मांगी गयी है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी तक दी है. उन्होंने पशु व मत्स्य संसाधन विभाग में वर्णित नियम का हवाला देते हुए बताया कि बंदोबस्त जलकर के सीमांकन जलस्रोत के अतिरिक्त फैले हुए पानी से अलग हुई रैयती जमीन में एकत्रित व मछली का शिकारमाही का अधिकार संबंधित पट्टेदार का होगा, ऐसे में जलकर के नियमानुसार जांच करते हुए राजस्व व मछुआरे के हित में कार्रवाई करें. इससे पहले खरीक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अभिषेक सहनी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी काे ग्रुप लीडर विनोद सहनी के पत्र के हवाले से शिकायत की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version