अकबरनगर में लगा जाम, वाहन चालकों ने की मारपीट

थाना चौक अकबरनगर में रविवार देर रात जाम लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:43 AM

थाना चौक अकबरनगर में रविवार देर रात जाम लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जाम में फंसे वाहन चालकों ने जल्दी में निकलने के लिए वाहनों को इधर-उधर लगा दिया. कई वाहन चालकों ने जाम से निकलने के दौरान मारपीट करने लगे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जाम में फंसे वाहनों को निकालने में असफल रहे. जाम में फंसे वाहन चालकों ने बताया कि शाम पांच बजे से ही जाम लगा है. कोई पुलिस पदाधिकारी जाम हटाने के लिए नहीं पहुंचे हैं. जाम में फंसे रहने से वाहन मे बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम से निकलने की आस लगाये बैठे लोग जब उब गये तब जाकर हंगामा करने लगे. थाना चौक से खैरेहिया हाई स्कूल तक जाम में वाहनों की कतार लग गयी. अकबरनगर रेलवे फाटक पर अधिक वाहन प्रवेश होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई जगहों पर वाहन इधर-उधर लगा दिये गये थे. थाना चौक पर काफी संख्या में वाहनों को लगा कर रखा जाता है, जिससे बड़े वाहन प्रवेश करते ही जाम की समस्या हो जाती है. प्रशासन इस जाम से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं करता हैं. जाम में फंसे वाहन चालकों ने स्थानीय थाना पुलिस से जाम हटाने का कई बार गुहार लगायी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया. वाहन चालकों ने जम कर हंगामा किया. जाम की स्थिति देर रात तक बनी रही.

सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर तैयार किया जा रहा एजेंडा

नगर परिषद सामान्य बोर्ड की बैठक इसी माह आयोजित करने की संभावना है. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सितंबर में सामान्य बोर्ड की बैठक करने पर विचार किया जा रहा है. सामान्य बोर्ड की बैठक को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है. संभावना है कि माह के अंत तक सामान्य बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे. नप के विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में कई मुद्दे को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. वार्ड वार योजना का संकलन कर उस कार्य को धरातल पर लाने की पहल की जायेगी. बारिश के बाद जल जमाव वाले इलाके और अन्य वार्डों में चूना- ब्लीचिंग छिड़काव के साथ फॉगिंग का निर्देश का सख्ती से पालन करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version