Bhagalpur News : शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कुछ-कुछ देर बाद लगता रहा जाम
विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने के कारण रोड शो के पहले और बाद कुछ-कुछ देर के बाद जाम लगता रहा.
भागलपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मंगलवार को जाम से लोग परेशान रहे. विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिये जाने के कारण रोड शो के पहले और बाद कुछ-कुछ देर के बाद जाम लगता रहा. खास कर तिलकामांझी चौक पर बरारी की ओर जाने वाली सड़क और मनाली चौक की ओर जाने वाली सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहीं. विश्वविद्यालय के पास निर्माण कार्य के कारण जाम लगने की सूचना है. विश्वविद्यालय थाना के आगे भूतनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर दिन में कई बार जाम की स्थिति रही. तातारपुर से स्टेशन तक दिन में रह-रह कर जाम लगता रहा.