डिक्शन मोड़ और मोजाहिदपुर से अलीगंज तक रही जाम की स्थिति

डिक्शन मोड़ और मोजाहिदपुर से अलीगंज तक रही जाम की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 10:07 PM

BHAGALPUR_NEWS शहर के डिक्शन मोड़ और मोजाहिदपुर से अलीगंज तक बुधवार को दिन भर जाम की स्थिति रही. शाम में स्थिति अत्यधिक खराब थी. डिक्शन होते हुए स्टेशन जाने वाले लोगों को जाम में काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा था. यातायात को निर्बाध रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा था, जो बेअसर दिखा. नहीं है जाम, थी अत्यधिक भीड़ ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि डिक्शन मोड़ से अलीगंज तक जाम नहीं था. अत्यधिक वाहन चल रहे थे जो धीरे-धीरे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे थे. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि जाम की सूचना पर वे खुद स्थल पर पहुंचे थे. ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान ट्रैफिक पुलिस ने कोडिंग के अनुसार नहीं चलने वाले टोटो चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया है. इस क्रम में बिना कोडिंग कराये ही चल रहे कई टोटो चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी और टोटो घर से बाहर नहीं निकालने का निर्देश दिया. जबकि शहर के कोडिंग रूटों पर कोडिंग के अनुसार नहीं चलने वाले ई रिक्शा चालकों से भी जुर्माने की राशि वसूल की गयी. 18 ऑटो व टोटो चालकों से एक लाख जुर्माना वसूला भागलपुर . परिवहन विभाग के पदाधिकारियों ने जाम की समस्या को लेकर उल्टा पुल व तिलकामांझी चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया. अभियान में नियम तोड़ने वाले कुल 18 ऑटो व टोटो को पकड़ा गया. वहीं वाहन चालकों से एक लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया. जांच मे मोटरयान निरीक्षक निशांत कुमार के साथ प्रवर्धन पदाधिकारी हेमंत कुमार शामिल रहे. जांच के कारण उल्टा पुल पर जमा वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा. ट्रैफिक व्यवस्था में हो सुधार भागलपुर शहर के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि वे लोग वर्षों से स्मार्ट ट्रैफिक का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इन दिनों जुर्माना लेने की कार्रवाई को स्मार्ट कर दिया गया लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version