बिहार में जन सुराज सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गयी है. हर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का आवेदन आमंत्रित किया गया है. जनता के अनुसार ही पार्टी उम्मीदवार तय करेगी. पार्टी की लड़ाई किसी सत्ता व विपक्षी पार्टी से नहीं है. हम जनता के मुद्दों के लिए काम करने आये हैं. उनकी समस्याओं से ही बड़ी लड़ाई है. उक्त बातें जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जवारीपुर के एक विवाह भवन में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कही. आगे उन्होंने भाजपा की बी टीम के आरोप पर कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. पक्ष और विपक्ष दोनों में खलबली मची है. जनहित को लेकर बोलने वाला कोई नहीं है. मोनाजिर हसन की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पार्टी के संदेश को समझ नहीं सके. पार्टी छोड़ने के सवाल को वह टाल गये. जिला कार्यालय का हुआ शुभारंभ, हर घर जनसुराज के विचारों को पहुंचाने का किया आह्वान इससे पहले जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने रानी तालाब मुख्य मार्ग स्थित रिनॉल्ट शोरूम समीप जिला कार्यालय का उद्धघाटन किया. कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में गाजे-बाजे के साथ जय बिहार-जय बिहार, जय जन सुराज के नारे लगाये. प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती ने बूथ कमेटी और पंचायत कमेटी बनाने से लेकर हर घर जन सुराज के विचारों को पहुंचाने का संदेश दिया. मनोज भारती ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. उनकी सरकार बनेगी, तो वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 2000, विश्वस्तरीय शिक्षा, रोजगार के लिए महिलाओं को सस्ती दर पर ऋण आदि की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहें हैं. इसी कड़ी में भागलपुर आये. उन्होंने जगदेव बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष बाबुल विवेक ने किया. इस मौके पर राज्य कोर कमेटी सदस्य लल्लन यादव, सोनी भारती, विशाल आनंद, जिला अध्यक्ष अरविन्द साह, महिला अध्यक्ष खुशबू कुमारी, जिला युवा अध्यक्ष मंजर यादव, जिला सचिव आदित्य नारायण झा, मो साबिर, बाबुल विवेक, इबरार अंसारी, वंदना झा, सरदार हर्षप्रीत सिंह, अनुज सिंह, छोटेलाल साह, शिरोमणि, उत्पल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है