Bihar News: भागलपुर के इन मंदिरों में भव्य तरीके से मनेगी जन्माष्टमी? भजन-कीर्तन, भंडारा व शोभायात्रा की है तैयारी…

बिहार के भागलपुर में किन मंदिरों में जन्माष्टमी का आयोजन किया जाएगा? यहां के कुछ फेमस कृष्ण मंदिरों के बारे में जानिए. क्या है यहां तैयारी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 26, 2024 7:38 AM

Bihar News: जन्माष्टमी 2024 की तैयारी भागलपुर में भी पूरी कर ली गयी है. भागलपुर में कई मंदिर हैं जहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है. जन्माष्टमी पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. जिले में 26 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इसे लेकर शहर के विभिन्न ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में भजन-कीर्तन व विविध आयोजन होगा. श्रीकृष्णलला के आगमन को लेकर घर से लेकर बाजार तक तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. कहीं अष्टयाम, तो कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं भंडारा का आयोजन होगा. अलग-अलग ठाकुरबाड़ी में भगवान के जन्मोत्सव पर विशेष पूजन के साथ विभिन्न प्रकार के नैवेद्य युक्त प्रसाद अर्पित किये जायेंगे.

यहां भी होगा आयोजन…

शहर के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, चुनिहारी टोला, सबौर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी छोटी हाट, कन्हैया मंदिर बरारी, बाल सुबोधिनी पाठशाला गली, अलीगंज स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, कुपेश्वरनाथ मंदिर, दुधेश्वरनाथ महादेव मंदिर, टाउन हॉल आदि में जन्माष्टमी आयोजन होगा. मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर व प्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला में बाबा का दरबार सजाया जायेगा. रात आठ बजे भजन-कीर्तन होगा. बाहर के कलाकार भजन की महफिल सजायेंगे.

ALSO READ: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर पटना में ट्राफिक रहेगी डायवर्ट, इस्कॉन जाने को लें ये रास्ते

बरारी पुरानी ड्योढ़ी में प्रतिमा स्थापना व अष्टयाम संकीर्तन

जन्माष्टमी के अवसर पर बरारी के पुरानी ड्योढ़ी स्थित कन्हैया मंदिर में सोमवार को रात आठ बजे राधा-कृष्ण, बलभद्र व गरुड़ भगवान की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. व्यवस्थापक गोपालदत्त ठाकुर ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के साथ अधिवास पूजा होगी. पूजा के बाद परंपरागत तरीके से कौड़ी लुटायी जायेगी. इसमें मोहल्ले की महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल होंगे. देर रात तक भजन-कीर्तन होगा. मंगलवार को 24 घंटे के लिए अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा.

हुसैनाबाद से पहली बार निकलेगी श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा व यादव विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा. पहली बार श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से यादव समाज के लोग शामिल होंगे. शोभायात्रा में इस्कॉन की कीर्तन मंडली भी रहेगी. जिला अध्यक्ष ईं सुभाष चंद्र यादव, युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया समेत भागलपुर से कई लोग शामिल होंगे.

संकट मोचन दरबार, घंटाघर में मनेगी जन्माष्टमी

सोमवार को रात्रि 12 बजे संकट मोचन दरबार में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनायी जायेगी और अखंड संकीर्तन शुरू होगा. इससे पहले दोपहर में साईं बाबा की पालकी भ्रमण होगा. दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 से शाम छह बजे तक महाभंडारा होगा. इसके बाद अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति होगी.

Next Article

Exit mobile version