भागलपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में होगा विविध आयोजन, तैयारी शुरू

Janmashtami 2024: भागलपुर में 26 अगस्त सोमवार को 70 से अधिक मंदिर व ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर शहर के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में भजन-कीर्तन व विविध आयोजन होगा. बूढ़ानाथ मंदिर में महाआरती का कार्यक्रम होगा.

By Anshuman Parashar | August 23, 2024 9:44 PM

Janmashtami 2024: भागलपुर में 26 अगस्त सोमवार को 70 से अधिक मंदिर व ठाकुरबाड़ी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर शहर के विभिन्न ठाकुरबाड़ी में भजन-कीर्तन व विविध आयोजन होगा. बूढ़ानाथ मंदिर में महाआरती का कार्यक्रम होगा. श्रीकृष्णलला के आगमन को लेकर घर से लेकर बाजार तक तैयारी शुरू हो गयी है. श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा है. कहीं अष्टयाम, तो कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं भंडारा का आयोजन होगा. अलग-अलग ठाकुरबाड़ी में भगवान के जन्मोत्सव पर विशेष पूजन के साथ विभिन्न प्रकार के नैवेद्य युक्त प्रसाद अर्पित किये जायेंगे.

बाजार में पालना व पोशाक की बिक्री बढ़ी

जन्माष्टमी को लेकर बाजार में बाल गोपाल के लिए पालना व पोशाक की बिक्री बढ़ गयी है. भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित बांसुरी, मयूर पगड़ी, मटकी आदि भी बिक रहे हैं, जो आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं. इसके अलावा फल बाजार में भी रौनक बढ़ने लगी है. दरअसल, उस दिन कई श्रद्धालु फलाहार व्रत करते हैं.

बूढ़ानाथ व जगन्नाथ मंदिर में होगा भजन-कीर्तन का आयोजन

बूढ़ानाथ व जगन्नाथ मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. यहां भजन-कीर्तन का आयोजन होगा. इसे लेकर महंत शिवनारायण गिरि, प्रबंधक वाल्मिकी सिंह आदि लगे हैं. नया बाजार स्थित जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा.

खाटू श्याम मंदिर में सजेगा दरबार, बाहर के कलाकार करेंगे भजनों की प्रस्तुति

मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर व प्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला में बाबा का दरबार सजाया जायेगा. रात आठ बजे भजन-कीर्तन होगा. बाहर के कलाकार भजन की महफिल सजायेंगे.

जन्माष्टमी पर होगा हवन व कीर्तन

आर्य समाज मंदिर, दीपनगर में हवन यज्ञ, प्रवचन व भजन-कीर्तन होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रकाशचंद्र गुप्ता करेंगे. इधर, साहित्य सफर की ओर से विचार गोष्ठी होगी.

बरारी पुरानी ड्योढ़ी में 26 को प्रतिमा स्थापना व 27 को अष्टयाम संकीर्तन

जन्माष्टमी के अवसर पर बरारी के पुरानी ड्योढ़ी स्थित कन्हैया मंदिर में सोमवार को रात आठ बजे राधा-कृष्ण, बलभद्र व गरुड़ भगवान की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. व्यवस्थापक गोपालदत्त ठाकुर ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के साथ अधिवास पूजा होगी. पूजा के बाद परंपरागत तरीके से कौड़ी लुटाई जायेगी. इसमें मोहल्ला की महिलाएं, युवा व बच्चे शामिल होंगे. देर रात तक भजन-कीर्तन होगा. मंगलवार को 24 घंटे के लिए अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा.

हुसैनाबाद से पहली बार निकलेगी श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा, सैकड़ों लोग होंगे शामिल

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा व यादव विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा. पहली बार श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से यादव समाज के लोग शामिल होंगे. शोभायात्रा में इस्कॉन की कीर्तन मंडली भी रहेगी. जिला अध्यक्ष ईं सुभाष चंद्र यादव, युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि बांका, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया समेत भागलपुर से कई लोग शामिल होंगे.

संकट मोचन दरबार, घंटाघर में मनेगी जन्माष्टमी

सोमवार को रात्रि 12 बजे संकट मोचन दरबार में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनायी जायेगी और अखंड संकीर्तन शुरू होगा. इससे पहले दोपहर में साईं बाबा की पालकी भ्रमण होगा. दूसरे दिन मंगलवार को सुबह 11 से शाम छह बजे तक महाभंडारा होगा. इसके बाद अखंड संकीर्तन की पूर्णाहूति होगी.

यहां भी होगा आयोजन

शहर के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, चुनिहारी टोला, सबौर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी छोटी हाट, कन्हैया मंदिर बरारी, बाल सुबोधिनी पाठशाला गली, अलीगंज स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी, कुपेश्वरनाथ मंदिर, दुधेश्वरनाथ महादेव मंदिर, टाउन हॉल आदि में जन्माष्टमी आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version