जनप्रिय ने अपसंस्कृति के खिलाफ किया सांस्कृतिक आयोजन
दीपावली पर जनप्रिय की ओर से परबत्ती काली स्थान परिसर में अपसंस्कृति के खिलाफ सांस्कृतिक आयोजन हुआ.
दीपावली पर जनप्रिय की ओर से परबत्ती काली स्थान परिसर में अपसंस्कृति के खिलाफ सांस्कृतिक आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जनप्रिय के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, एनुल होदा, सुभाष कुमार, गुलजारी लाल, मंजर आलम, उज्जवल घोष, शंकर प्रसाद, दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने किया. जनप्रिय कला सांस्कृतिक मंच की पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, रागिनी कनिष्का, सोनाक्षी कुमारी, खुशी तारा, देवी कुमारी, श्रवण कुमार सहनी, गुलजारी प्रसाद सहनी, बिट्टू कुमार, प्रीति कुमारी और रुचिका कुमारी ने लोकगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया. इस दौरान दहेज प्रथा पर आधारित चिंगारी, बालश्रम पर आधारित सुगनी और आओ गांधी को जाने जैसे नाटक का मंचन किया गया. बाल कलाकारों ने संताली, अंगिका और हिंदी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन जनप्रिय महिला स्वावलंबन समिति की संयोजक रेखा कुमारी ने किया.इस मौके पर रेखा देवी, सुमन देवी, पिंकी देवी, जयशंकर प्रसाद, पवन मंडल, प्रमोद कुमार, राजू मंडल, साधना देवी, निहारिका नंदनी, अभिलाषा कुमारी, बाबूलाल कुमार, गोपाल प्रसाद सहनी, मिंटू मंडल आदि उपस्थित थे.
मां आनंदी संस्था ने की जरूरतमंदों को अंत्येष्टि व श्राद्ध के लिए की मदद
मां आनंदी संस्था की ओर से जरूरतमंद परिवार के सदस्यों की अंत्येष्टि व श्राद्ध के लिए आर्थिक व अन्य सहयोग किया गया. संस्थापक प्रिया सोनी ने बताया कि चुन्नी देवी के पति के मृत्यु हो जाने के बाद उन्हें अंत्येष्टि व श्राद्ध के लिए सामग्री देकर सहयोग किया गया, ताकि उनके स्वर्गवासी पति की आत्मा को शांति मिले. एकचारी की रहने वाली चुन्नी बहन की पति का देहांत हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है