जरूरी काम को मजबूरी समझोगे, तो होगा अहित

श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में भगवान महाबीर ज्ञान कल्याणक महोत्सव समारोहपूर्वक हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:08 PM

श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में भगवान महाबीर ज्ञान कल्याणक महोत्सव समारोहपूर्वक हुआ. श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर का जयघोष करते हुए नमोंकर मंत्र का पाठ किया. भगवान महावीर का श्रद्धालुओं ने 108 कलश से महामस्तकाभिषेक किया. कोल्हापुर के पवन मौजे स्वर्ण कलश से एवं अभिषेक जबलपुर के सक्षम जैन ने किया. कर्नाटक के अमित चौगले ने शांतिधारा की. अहमदाबाद के अथर्व प्रकाश भाई ने कहा कि जरूरी काम को मजबूरी समझोगे, तो बहुत अहित होगा. गहरी आस्था बिना, किसी भी चीज का रास्ता नहीं मिलता है. अन्याय करेंगे तो घोर दुख पाएंगे. आदर्श जीवन अच्छाइयों से बनता है. जहां सेवा भाव होगा, वहां संतोष होगा. बुरी परिस्थितियों से डरोगे तो कैसे उस पर विजय पाओगे. झुकना, हारना नहीं है बल्कि सुकून का रास्ता है

झुकना, हारना नहीं है, बल्कि सुकून का रास्ता है. यदि ज्ञानियों की सीख नहीं होती तो हम सुखी होने का मार्ग कैसे पाते. अतिथियों का स्वागत सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने किया और कहा कि आपका ज्ञान ही परिचय है. अपने विचारों को उन्नत रखें. भगवान महावीर के उपदेश में जनकल्याण के सूत्र हैं. मुंबई के अमित अप्पा ने मंगल आरती की. मौके पर पारस जैन, शिव कुमार कलगी, सूरज वाल्वेकर, अभय जैन, नवीन छाबडा, उदय पाल सिंह, नवीन छाबड़ा, राम जैन, आलोक जैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version