Bihar Politics: भागलपुर की हॉट सीट बनी यह विधानसभा, जदयू और लोजपा दोनों की है पैनी नजर…

Bihr Politics: भागलपुर की एक विधानसभा अभी से हॉट सीट बनी हुई है. बिहार चुनाव को लेकर यहां एनडीए के दो दलों की पैनी नजर है और लोजपा की हलचल यहां अचानक तेज हो गयी है. जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 30, 2024 12:54 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में सभी सियासी दलें जुट चुकी हैं. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा सीटों को लेकर भी हलचल तेज है. एकतरफ जहां राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने में लगी हैं और सम्मेलन किए जा रहे हैं तो दूसरी ओर टिकट के दावेदारों की भी सक्रियता बढ़ी है. कोई दावेदार पटना तो कोई दिल्ली तक संपर्क साधने में अभी से लगा हुआ है. भागलपुर का एक विधानसभा क्षेत्र अभी हॉट सीट बना हुआ है और एनडीए में जदयू व लोजपा दोनों की उस सीट पर पैनी नजर है.

नाथनगर विधानसभा पर टिकी है दो दलों की नजरें

सीट शेयरिंग के दौरान भागलपुर का नाथनगर विधानसभा सीट एनडीए में किस दल के हिस्से आएगा यह फाइनल होने में तो अभी लंबा वक्त है लेकिन इस सीट पर एनडीए के दो घटक दलों की नजर बनी हुई है. इसबार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) और जदयू दोनों की नजर इस सीट पर दिख रही है. दोनों दलों में कई ऐसे चेहरे हैं जो टिकट की दावेदारी का ख्याल बनाते हुए अपनी सक्रियता तेज कर चुके हैं.

ALSO READ: भागलपुर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन से चढ़ा सियासी पारा, नेताओं में होर्डिंग के बहाने चेहरा दिखाने की लगी होड़

जदयू और लोजपा दोनों के उतरे थे प्रत्याशी

नाथनगर विधानसभा में पिछले चुनाव में राजद को जीत मिली थी. एनडीए में यह सीट जदयू के पास थी लेकिन जदयू उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था. पिछले चुनाव में और उससे पहले भी लोजपा ने भी अपने प्रत्याशी को यहां मैदान में उतारा था. इसबार लोजपा और जदयू दोनों एकसाथ एनडीए में है. जिसके बाद अब इस सीट पर किसी एक ही दल के प्रत्याशी को मौका मिलेगा. हालांकि दोनों दलों के कार्यकर्ता सक्रिय हो चुके हैं. शनिवार को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ है और इस कार्यक्रम को लेकर कई जदयू नेताओं ने अपने होर्डिंग सड़क किनारे शहर में लगवाए थे. इनमें कई नेता ऐसे भी हैं जो नाथनगर क्षेत्र में अधिक सक्रिय राजनीति करते हैं.

चिराग पासवान का इस क्षेत्र में कार्यक्रम

भागलपुर के मौजूदा सांसद अजय मंडल नाथनगर से विधायक रह चुके हैं. उनके सांसद बन जाने के बाद जदयू ने इस सीट पर उपचुनाव में भी जीत दर्ज की थी. लेकिन पिछले चुनाव में जदयू को हार का सामना करना पड़ा था. लोजपा से अमर कुशवाहा इस सीट से प्रत्याशी बनाए गए थे. वहीं एकबार फिर से लोजपा की सक्रियता यहां बढ़ी है. चिराग पासवान का भी कार्यक्रम इस क्षेत्र में रविवार को तय है.

लोजपा में दावेदारों को लेकर चर्चा भी तेज

रविवार को चिराग पासवान भागलपुर के सबौर हाईस्कूल परिसर के मैदान में जनसभा करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में ही भागलपुर के विजय यादव लोजपा(आर) का दामन थामेंगे. विजय यादव के लोजपा में आने से अब यह चर्चा तेज है कि विजय यादव यहां से अपनी दावेदारी लोजपा की ओर से ठोक सकते हैं. जबकि अमर कुशवाहा पर भी सबकी नजरें हैं. चिराग पासवान का कार्यक्रम रविवार को सबौर में तय है और यह नाथनगर विधानसभा के ही अंदर आता है. इन तमाम सियासी हलचल से यह चर्चा तेज हुई है कि लोजपा की नजर भी इस सीट पर है. हालांकि चुनावी बिगुल बजने के बाद ही सीट बंटवारे के बाद यह तय होना है कि यहां एनडीए किस दल के प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी. फिलहाल यह हॉट सीट बना हुआ है.

Exit mobile version