भागलपुर में शनिवार को जेडीयू महानगर अध्यक्ष राजा यादव की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पार्वती चौक के पास की है. बदमाशों ने राजा यादव के कपड़े फाड़ दिए और फिर उन्हें उसी हालत में बाजार में घसीटा. इस दौरान बदमाशों ने राजा यादव की लाठी-डंडों से भी पिटाई की. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
दरअसल, राजा यादव अपने एक प्लॉट के निर्माण में लगे मजदूरों की पिटाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद दूसरे लोगों के पक्ष ने उनकी पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों का कहना था कि यह प्लॉट उनका है. राजा यादव इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. पिटाई की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जदयू नेता ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की है.
कैसे शुरू हुई मारपीट
राजा यादव के करीबी सूरज कुमार ने बताया कि उनके प्लॉट पर काम चल रहा था. वे पास में ही एक दुकान पर बैठे थे. तभी धनंजय यादव, कन्हैया यादव, पलटू यादव समेत 10 लोग प्लॉट पर पहुंचे और मजदूरों से मारपीट करने लगे. मशीन फेंककर काम बंद कराने लगे. इसकी सूचना मिलते ही जदयू के महानगर अध्यक्ष राजा यादव मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी विश्वविद्यालय थाने में आवेदन दिया है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी. स्थिति तनावपूर्ण थी. पुलिस बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार की 8 सीटों पर मतदान, जानें वोटिंग के बाद तेजस्वी, रविशंकर समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा…