Bhagalpur news जदयू जिला महासचिव को लाठी डंडे से पीटा, केस दर्ज

जदयू के जिला महासचिव मो हेमायु को जमीन विवाद में वलीनगर गांव के आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट की व जमीन पर आने पर जान मारने की धमकी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:31 AM

शाहकुंड थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोकिमपुर गांव के जदयू के जिला महासचिव मो हेमायु को जमीन विवाद में वलीनगर गांव के आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट की व जमीन पर आने पर जान मारने की धमकी दी है. जदयू महासचिव ने कसवा खेरही वलीनगर गांव के मो कमाल नेहरू, निशा समहद, सहादत पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है. दर्ज केस मे कहा है कि वलीनगर के पास मेरी 54 डिसमिल निजी जमीन है. उक्त जमीन पर आरोपितों ने शनिवार की रात चोरी से मकान बना रहे थे. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे और विरोध किया, तो आरोपितों ने लाठी- डंडे से पिटाई कर दी. आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी. आरोपितों ने गले से चेन छीन ली और ईट-पत्थर से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि जांच जारी है, कार्रवाई होगी.

दरियापुर के चंद्रभानपुर गांव में आठवीं के छात्र ने की खुदकुशी

शाहकुंड सजौर थाना क्षेत्र दरियापुर पंचायत के चंद्रभानपुर गांव में रविवार के सुबह आपसी विवाद में मंटू मंडल का पुत्र ने गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली.वह आठवीं कक्षा का छात्र था और बहन से विवाद होने पर घर में गले में फंदा लगा खुदकुशी कर ली. पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. यूडी केस दर्ज होगा.

रामपुरडीह के मैदान पर किक्रेट मैच का उद्घाटन

शाहकुंड सजौर के रामपुरडीह मैदान पर आयोजित रणधीर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, डीएसपी चंद्रभूषण, बीडीओ राजीव रंजन सिंह, थानाध्यक्ष सूरज सिंह, जिप प्रतिनिधि बबलू मोदी, समाजसेवी रघुनंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सैयनो की टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट पर 166 रन बनायी. बलुआचक की टीम 161 रन ही बना सकी. अंपायर मुकेश पांडे, पुष्कर मिक्षा व उद्घोषक अनितेश कश्यप मो शहनवाज थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version