20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news जदयू नेता ने डेयरी संचालक को पीटा

भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजूटोल गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे दूध लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजूटोल गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे दूध लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. कुशहा के सतन साह का पुत्र परमजीत कुमार भोजूटोल गांव में किसी व्यक्ति के दरवाजे पर डेयरी चलाता है, जहां पशुपालक दूध देने जाते हैं. भोजूटोल के शंकर शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा उर्फ मनीष नागर वहां से नियमित दूध खरीदता है. विक्रेता के बकाया पैसा मांगने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. कुशहा के परमजीत के परिजन सूरज ने बताया कि जदयू नेता मनीष दबंगई कर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर केन और दुग्ध मापक यंत्र को तोड़ केन क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में परमजीत कुमार ने भवानीपुर थाना में भोजूटोल गांव के शंकर शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा व स्व रघुनंदन शर्मा के पुत्र अमिताभ शर्मा पर गाली-गलौज कर लाठी व केन से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा आवेदन दिया है. मनीष ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. मनीष ने भी प्रथम पक्ष के विरुद्ध भवानीपुर थाना में गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

चोरी गये पंपिंग सेट के साथ आरोपित गिरफ्तार

चोरी गये पंपिंग सेट के साथ आरोपित गिरफ्तार. गिरफ्तार आरोपित कंचनपुर कदवा का निशु कुमार है. आठ फरवरी को कंचनपुर कदवा के अखिलेश मिस्त्री ने आवेदन दिया कि बासा में रखे पंपिंग सेट को निशु कुमार ने रात में चोरी कर लिया है. कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने चोरी गये पंपिग सेट के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है.

अलग-अलग मामलों में चार वारंटी गिरफ्तार

कहलगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र से पुलिस ने चार वारंटी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक सिक्कों गोस्वामी उर्फ सिक्कों मंडल पिता प्रेम सागर मंडल, छोटेलाल गोस्वामी उर्फ निरो गोस्वामी उर्फ निरंजन गोस्वामी पिता बिंदेश्वरी गोस्वामी तथा राजेश मंडल पिता ब्रह्मदेव मंडल ग्राम कुशापुर व छोटू यादव उर्फ़ अश्विनी कुमार यादव पिता अर्जुन यादव ग्राम नादिया टोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें