9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में जदयू नेता, डॉक्टर सहित मिले 55 कोरोना पॉजिटिव, शहरी क्षेत्र के 31 मरीज शामिल

भागलपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति और कोरोना एंटीजन किट जांच रिपोर्ट आने बाद जिले में जदयू नेता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत पीजी डॉक्टर समेत कुल 55 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2253 हो गयी है. अब तक 36 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है. दूसरी ओर जिले में अब तक 1022 लोग कोरोना की जंग जीत अपने घर जा चुके हैं. सिविल सर्जन के अनुसार जदयू के एक 65 साल के नेता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर समेत शहरी इलाके में 31 मरीज मिले हैं.

भागलपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति और कोरोना एंटीजन किट जांच रिपोर्ट आने बाद जिले में जदयू नेता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत पीजी डॉक्टर समेत कुल 55 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2253 हो गयी है. अब तक 36 लोगों की मौत भी कोरोना के कारण हो चुकी है. दूसरी ओर जिले में अब तक 1022 लोग कोरोना की जंग जीत अपने घर जा चुके हैं. सिविल सर्जन के अनुसार जदयू के एक 65 साल के नेता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर समेत शहरी इलाके में 31 मरीज मिले हैं.

इन मरीजों को सूचना दे दी गयी है. जो लोग होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, वो बांड भर कर रह सकते हैं. एंटीजन जांच में जदयू नेता मिले पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जदयू नेता तबियत बिगड़ने के बाद कोरोना की जांच कराने गये थे. आदमपुर इलाके में रहने वाले इस नेता की जांच रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आयी. इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया. वहीं मायागंज अस्पताल में कार्यरत 32 साल के एक जूनियर डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गये. ये लगातार कोरोना वार्ड में भी अपनी सेवा दे रहे थे. इससे इनको संक्रमण होने की बात कहीं जा रही है. पॉजिटिव होने के बाद डॉक्टर होम आइसोलेशन में चले गये हैं.

दूसरी ओर मायागंज अस्पताल का एक 33 साल का कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हवाई अड्डा में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग, आदमपुर इलाके में रहनेवाली दो महिला 50 और 48 साल की महिलाएं कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. इसके अलावा भीखनपुर, मुंदीचक, इशाकचक, आदमपुर, नाथनगर समेत जिले के कई मोहल्ले में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

सदर अस्पताल में जांच में 22 मरीज सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने के लिए 113 लोग आये. इसमें से 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें इशाकचक, अलीगंज, मीरजानहाट समेत कई इलाको के लोग हैं. वहीं नाथनगर में भी कोरोना जांच में एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन सभी में कई लोग सीसीसी सेंटर में भर्ती होने के पहुंच चुके हैं. लॉकडाउन बना मददगारवहीं सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी थी. इस पर काबू पाने में लॉकडाउन काफी हद तक मददगार रहा. लोग संयम से रहें और नियम का पालन करें तो हम लोग इस रोग पर काबू पा सकते हैं.

दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव जदयू नेता का चेन खोजने का काम विभाग करने जा रहा है. उनके संपर्क में जो भी लोग आये हैं सभी की सूची बनायी जायेगी. ऐसे लोगों में अगर कोई भी लक्षण कोरोना का दिखा, तो उनकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel