Bihar Politics: भागलपुर में एनडीए के विधायकों और सांसद के बीच सिरफुटव्वल थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने फिर एकबार अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एनडीए गठबंधन में अपने साथ भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर निशाना साधते हुए बयानबाजी की है. विधायक गोपाल मंडल ने दोनों नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बिहपुर के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर जातीवाद का आरोप लगाते हुए गंभीर टिप्पणी गोपाल मंडल ने की है.
सांसद अजय मंडल पर हमलावर विधायक गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने जदयू के सांसद अजय मंडल पर आरोप लगाया कि वो लोगों के बीच नहीं जाते. नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव जीत गए. गोपाल मंडल ने कहा कि जीतने के बाद अब वो जनता के बीच नहीं जाने वाले. विधानसभा चुनाव जीतकर भी वो कभी किसी गांव नहीं जाते थे. पूर्व सांसद बुलो मंडल पर भी हमला करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि अब उनकी कहानी खत्म हो गयी है.
ALSO READ: VIDEO: भागलपुर में स्कूटी में छिपा था खतरनाक सांप, गाड़ी छोड़कर भागा चालक, देखिए माहौल…
गोपाल मंडल ने सांसद और विधायक को घेरा
गोपाल मंडल ने बाढ़ के संकट के बीच लापरवाही का आरोप इंजीनियर शैलेंद्र और सांसद अजय मंडल पर लगाया. गोपाल मंडल ने कहा कि मुझे बड़बोला कहा जाता है. मैं पूछता हूं कि सांसद अजय मंडल और विधायक शैलेंद्र कहां हैं अभी. जाम तो हमने तोड़वाया. कलम की लड़ाई बोलते हैं लड़ेंगे. वो इसबार कलम में ही चले जाएंगे.
इंजीनियर शैलेंद्र पर जातिवाद का आरोप लगाया
बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो खांटी फॉरवर्ड है. शैलेंद्र किसी के यहां पानी नहीं पीता. कास्टीज्म तो है. चुनाव के समय हम इन्हें आग्रह करते थे पानी पीने का लेकिन वो कभी नहीं पीते थे. गौरतलब है कि गोपाल मंडल ने पूर्व में भी सांसद अजय मंडल, पूर्व सांसद बुलो मंडल और भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए थे.
विधायक और सांसद कर चुके हैं पलटवार
वहीं गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल के द्वारा लगाये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए तब बिहपुर के भाजपा विधायक इं.शैलेन्द्र ने कहा था कि बार-बार ओछी टिप्पणी करना उनकी आदत हो गयी है. चर्चा में बने रहने के लिए वे इस तरह के अव्यवहारिक बात उन्हें व किसी भी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देती है. भाजपा का कार्यकर्ता व नेता पार्टी के सिद्धांत व संस्कार के अनुसार जात नहीं जमात की बात करता है. वहीं सांसद अजय मंडल ने अपने ऊपर लगाए आरोपों पर तंज कसते हुए कहा था कि झारखंड का पानी पीकर वो ये सब बयान देते हैं. गोपाल मंडल के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की भी बात उन्होंने की थी.