Video: जदयू विधायक ने भाजपा जिलाध्यक्ष को खदेड़ा, गोपाल मंडल ने आगे की कुर्सी से उठाकर पीछे भगाया
Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को आगे की कुर्सी पर नहीं बैठने दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष को फटकार लगाकर पीछे भेजा. जानिए मामला...
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल फिर एकबार विवादों में घिरे हैं. नवगछिया में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए गोपाल मंडल अपने लिए कुर्सी की सही व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाते हुए भड़क गए. गुस्से से तिलमिलाए गोपाल मंडल ने समारोह में तमाम मर्यादाओं को भूलते हुए अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष को उन्होंने अपने बराबर पहली कतार में नहीं बैठने दिया और जबरन पीछे भेजा तो भाजपा भी विधायक और जदयू पार्टी पर अब हमलावर है.
जदयू विधायक गोपाल मंडल नये विवाद में घिरे
दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर नवगछिया में कार्यक्रम आयोजित था. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल भी इस कार्यक्रम में आए. इस दौरान माननीयों के लिए कुर्सी की सही व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाकर गोपाल मंडल भड़क गए. उन्होंने खुद एक कुर्सी उठाई और सामने बैठ गए. इस दौरान उनके बगल में कुछ और कुर्सियां थी. जिसपर अन्य लोग भी बैठे.
कुर्सी को लेकर विवाद, भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ विधायक का अमर्यादित बर्ताव
इसी दौरान भाजपा के नवगछिया के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह (वीडियो में पीले कुर्ते में) गोपाल मंडल के ठीक बगल की कुर्सी पर बैठने आए. जिन्हें विधायक ने बैठने नहीं दिया और कहा- ‘जहां बैठते हैं वहां बैठिए..’ सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष जदयू विधायक की बात मानते हुए दो कुर्सी के बाद खाली कुर्सी पर उसी कतार में बैठने लगे, यह देख विधायक गोपाल मंडल भड़क गए और अपनी कुर्सी से उठकर वहां पहुंचे.
भाजपा जिलाध्यक्ष को फटकारकर पीछे भेजा
गोपाल मंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष को उस कुर्सी पर भी नहीं बैठने दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष पर भड़कते हुए कहा- ‘फिर आगे…’ जहां बैठते हैं वहां जाइए.. और भाजपा जिलाध्यक्ष को पीछे की कतार में जाने के लिए कहा. वो नाराज होकर पीछे चले गए. यही नहीं, वहीं पर कुर्सी पर बैठे एक बुजुर्ग को भी गोपाल मंडल ने कुर्सी से उठाया. उन्हें भी पीछे भेजा. इस दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी विधायक को समझाते और शांत करते दिखे.
भाजपा ने जदयू को घेरा
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ हुए बर्ताव पर भाजपा नेताओं ने खुलकर मोर्चा खोला है. पूर्व सांसद सह भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जमकर भड़ास निकाला. भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ हुए इस बर्ताव को लेकर जदयू को घेरा. पार्टी के अनुशासन पर सवाल खड़े करते हुए गोपाल मंडल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.