Loading election data...

VIDEO: ‘उ टीक वाला जो है…हां गिरिराज सिंह, चौबे जी का दिमाग घसक गया’ जदयू MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल

जदयू विधायक गोपाल मंडल के बोल एकबार फिर से बिगड़े हैं. लालू यादव समेत भाजपा के दो फायर ब्रांड नेताओं पर जानिए क्या बोल गए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 7, 2024 11:41 AM
an image

MLA Gopal Mandal News: अपने बड़बोलेपन से चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह सहित भाजपा और लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव के उस बयान पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें राजद सुप्रीमो ने केंद्र की सरकार जल्द गिरने का दावा किया था. भाजपा नेता अश्विनी चौबे को उस बयान पर घेरा जिसमें उन्होंने भाजपा को अपने दम पर बिहार में सरकार बनाने की इच्छा जतायी थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी गोपाल मंडल ने तीखे हमले किए.

गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, गिरिराज-चौबे और लालू पर बरसे

भागलपुर के गोपालगंज से जदयू विधायक गोपाल मंडल के बोल फिर एकबार बिगड़े हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा और राजद दोनों को निशाने पर लिया. राजद सुप्रीमो लालू यादव के यादाश्त कमजोर होने की बात कही तो वहीं भाजपा के दो फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह के ऊपर भी अनाप-शनाप बोल गए. गोपाल मंडल ने बिहार में भाजपा की ताकत को जीरो बताया.

लालू यादव के यादाश्त को बताया कमजोर

गोपाल मंडल ने कहा कि सरकार गिरने वाली नही है. एनडीए गठबंधन तय कर लिया कि अगला सीएम नीतीश कुमार को आगे रख कर नेता बना कर चुनाव लड़ा देंगे. लालू यादव महान लीडर हैं. लोगों के मसीहा हैं, लेकिन रोग से पीड़ित है और यादाश्त भी कमजोर है. दरअसल, गोपाल मंडल से लालू यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया ली गयी थी जिसमें लालू यादव ने केंद्र की सरकार जल्द गिरने का दावा किया था.

अश्विनी चौबे और गिरिराज सिंह के लिए बिगड़े बोल

गोपाल मंडल ने अश्विनी चौबे के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार में भाजपा को अपने नेतृत्व में चुनाव लड़ने की इच्छा उन्होंने जतायी थी. इस सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि अश्विनी चौबे क्या है. क्या है भाजपा की पहचान. अश्विनी चौबे ऐसे बकबक करता है. चौबे जी का आदत है बकबक करने का. गोपाल मंडल इस क्रम में गिरिराज सिंह पर भी हमला बोल गए. जदयू विधायक ने कहा..वो टिक वाला जो है… हां गिरिराज सिंह … वो भी ऐसे बकबक करता है.

अश्विनी चौबे के राज्यपाल बनने की चर्चा पर बोले

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एमपी का चुनाव लड़ा, तो पुरा बहुमत मिला न. उसी तर्ज पर लड़ेगा, तो पूरा बहुमत मिलेगा. राजद का बहुत कम सदस्य जीत कर आयेंगे. अश्विनी चौबे का दिमाग लूज हो गया है. उनका दिमाग खिसक गया है. गोपाल मंडल ने अश्विनी चौबे को राज्यपाल बनाने की चर्चा पर कहा कि उनको यदि जहां का राज्यपाल बनाया जायेगा, वहां की भी कहानी खत्म हो जायेगी. बनने की बात है तो बना दे. कौन पूछता है.

भाजपा पर भी बोला हमला

गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार को साइड कर के भाजपा कहां जायेगी. दम था अकेले चुनाव भाजपा क्यों नहीं लड़ी. पता चल जाता कितनी सीट आती है. भाजपा के लोगों को बकबक करने की आदत है. नीतीश कुमार को कहता है पलटू चाचा, लेकिन नीतीश कुमार बैठे रहते हैं. कभी राजद आ जाता है, कभी भाजपा आ जाती है. सब अपने आता है क्योंकि बिहार में इनका वोट है.

Exit mobile version