24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू विधायक ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

गोपालपुर विस के जदयू विधायक गोपाल ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की जांच की. विधायक ने अस्पताल के प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का जायजा लिया.

नवगछिया. गोपालपुर विस के जदयू विधायक गोपाल ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया की जांच की. विधायक ने अस्पताल के प्रसव कक्ष व महिला वार्ड का जायजा लिया. प्रसव पीड़िता से खानापान के बारे पूछताछ की. विधायक ने यह भी पूछा कि समय-समय पर नवजात शिशु और आपको देखने के लिए चिकित्सक आते हैं ना. सभी महिलाओं ने संतोषजनक जवाब दिया. आपरेशन कक्ष, ओपीडी की जांच की. अस्पताल के डीएस बीदास को स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डीएस ने कहा कि अस्पताल में सीटी स्कैन, ट्रामा सेंटर नहीं है. सड़क दुर्घटना में घायल होकर बराबर लोग अस्पताल पहुंचते हैं. यहां उस स्तर की चिकित्सा सुविधा नहीं होने से रेफर करना पड़ता है. उन्होंने ट्रामा सेंटर, सीटी स्कैन की मांग की. शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात परिजनों के घर पहुंचाने के लिए माॅर्चरी वाहन की मांग की. ओपीडी का भवन काफी जर्जर है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. भवन मरम्मत की मांग की. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अस्पताल की समस्या को विधानसभा के प्रश्न काल में उठा कर इसका समाधान किया जायेगा. मौके पर अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार, एड्स काउंसलर अजय कुमार मौजूद थे. डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय की जांच की. उन्होंने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई पर नाराजगी जतायी. आरटीपीएस काउंटर की व्यवस्था और कृषि इनपुट वितरण व्यवस्था की भौतिक जांच की. उन्होंने बारी-बारी से प्रखंड व अंचलकर्मी, विकास मित्र, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और समय पर ही कार्यालय छोड़ने का निर्देश दिया. जन शिकायत, जन समस्या का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. पंजी का संधारण ठीक से करने का निर्देश दिया. मौके पर नवगछिया बीडीओ, सीओ प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे. आपरेशन मुस्कान के तहत चोरी व गुम हुए मोबाइल को बरामद कर पुलिस ने उसके मालिक को वापस किया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि नवगछिया पुलिस की ओर से गुम व चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी शाखा ने विशेष अभियान चलाया है. उक्त अभियान के तहत नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थानों में दर्ज सनहा के आलोक में मार्च अप्रैल में कुल 10 मोबाइल को बरामद किया गया. बरामद मोबाइल को पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने अपने कार्यालय कक्ष में मोबाइल के वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें