19 को होगा जदयू के कर्पूरी रथ का आगमन
जिला जदयू कार्यालय, भागलपुर में गुरुवार को अति पिछड़ा संवाद यात्रा सह कर्पूरी रथ के आगमन को लेकर बैठक हुई.
जिला जदयू कार्यालय, भागलपुर में गुरुवार को अति पिछड़ा संवाद यात्रा सह कर्पूरी रथ के आगमन को लेकर बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा हुई. अति पिछडा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव चंद्रवंशी ने बैठक की अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कहकशां परवीन थीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को कर्पूरी रथ के भागलपुर आगमन पर उसका भव्य स्वागत होगा. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा. जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर एक बजे महेशखोर-सन्हौला में एवं शाम पांच बजे परबत्ती, भागलपुर में कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है. 21 को सुबह 11:00 बजे दोगच्छी-नाथनगर, दोपहर एक बजे जगरिया, शाहकुंड में एवं संध्या पांच बजे रामनगर-बैजानी जगदीशपुर में कार्यक्रम होगा. मौके पर प्रदेश महासचिव-सह- प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, प्रदेश सचिव संजय राम, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिलाध्यक्ष ( नवगछिया) त्रिपुरारी भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बीनू बिहारी सिंह , प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ कल्याणी साह, जिला उपाध्यक्ष हीरा पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अभियान पदाधिकारी धनंजय मंडल , जिला कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर रिंटू चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महेश दास, विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, कहलगांव, संजीव कुमार, बेलहर, शाहिद रजा, कुणाल रत्नप्रिय, अरविंद कुमार, परबत्ता विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, राजेश कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, मनोज मंडल, जिला महासचिव मो हिमांयू, कुमार नीरव, जिला सचिव रोजी रानी, जिला सचिव अरुण मंडल, संयोजक आईटी सेल रविश रवि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है