रक्षाबंधन पर रविवार को जीवन जागृति साेसाइटी की ओर से सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट के समीप रक्षाबंधन का आयोजन किया गया. एनसीसी में पदस्थापित फोर बटालियन के सैनिक, एनसीसी के कैडेट एवं पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए. रक्षाबंधन से संबंधित गीत-संगीत के बीच महिला सदस्यों ने सैनिकों एवं पुलिस जवानों के माथे पर चंदन लगा व आरती उतार कर रक्षा सूत्र बांधा. संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने कहा कि इससे पहले सोसाइटी के सदस्यों ने भूटान बॉर्डर, बांग्लादेश बॉर्डर समेत जमुई के घने जंगलों में सीआरपीएफ के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया. इसका उद्देश्य हमें अपने देश की संप्रभुता एवं अखंडता को बनाये रखने वाले वाले सैनिक एवं पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है