13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन जागृति सोसाइटी ने सदर अस्पताल के सभागार में दी सीपीआर ट्रेनिंग

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया.

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की मदद से सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. सीपीआर यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन जो हार्ट अटैक या दुर्घटना के उपरांत यदि धड़कन और सांस बंद होने लगे या सांस खींच खींच कर ले रहा हो, उस समय सीपीआर करना है. सोसाइटी की ओर से लगातार मुहिम चलायी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सीपीआर सीख सकें. अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमलोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं. दुर्घटना या हार्ट अटैक के उपरांत आप किसी की जान बचा सकते हैं, कार्यक्रम में मेयर डॉ बसुंधरालाल, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक, विभिन्न वार्ड के पार्षद, सचिव सोमेश यादव, आशीष हरिओम, रूपा साह, चंदन, मृत्युंजय, अखिलेश आदि उपस्थित थे. जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन 30 को लाजपत पार्क में, तैयारी की समीक्षा जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से सोमवार को 30 नवंबर को लाजपत पार्क में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. कहलगांव व पीरपैंती विधानसभा में संगठन के पदाधिकारियों के साथ प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार, जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, पीरपैंती विधानसभा प्रभारी शाहिद रजा, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर ने बैठक की. प्रथम बैठक कहलगांव प्रखंड कार्यालय में प्रदेश महासचिव शुभानंद मुकेश की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड अध्यक्ष (सन्हौला) विजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष( गोराडीह )किशोर कुमार, कहलगांव नगर अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, ,प्रखंड किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमीन मंडल, प्रखंड युवा अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा, गुड्डू आजाद आदि उपस्थित थे. दूसरी बैठक पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनी कुमारी, महादेव मंडल, रवि शंकर सिंह, बालेश्वर, अंकित, मुंतशिर आदि उपस्थित थे. एनटीपीसी गेस्ट हाउस में सांसद अजय मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ-सह-नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार, संजय मंडल, राजीव सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, आशीर्वाद शांडिल्य, अमरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें