जीविका दीदी ने 10 सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

प्रखंड कार्यालय पर दस सूत्री मांगों को लेकर जीविका की दीदी ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:35 PM

प्रखंड कार्यालय पर दस सूत्री मांगों को लेकर जीविका की दीदी ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की. 10 सूत्री मांग पत्र डीपीएम शिखा कुमारी को सौपा. जीविका की दीदी ने गुरुवार से मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का आह्वान किया. जीविका दीदी ने मांग पत्र में कहा है कि दो हजार में दम नहीं, बीस हजार से कम नहीं. जीविका के सभी कैडर को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देने काम से हटाने की धमकी पर रोक, धमकी देने वालों पर कार्रवाई व मानदेय का नियमित भुगतान सहित अन्य मांग शामिल हैं. डीपीएम ने बताया कि जीविका दीदी की मांग को जिले के वरीय पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से भेजा जायेगा. मौके पर आकांक्षा प्रिया, निकुंला देवी, डाली कुमारी, ज्योति कुमारी, सुलेखा देवी, नूतन देवी, पूनम देवी, अलीश्वर प्रसाद सिंह, प्रहलाद मंडल सहित पांच दर्जन कर्मी मौजूद थे.

शाहकुंड जन सुराज के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रदीप

शाहकुंड मुख्य बाजार में जन सुराज के जिलाध्यक्ष अरविंद साह की उपस्थिति में प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पैरडोमिनियामाल पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप मंडल को पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष और गोबरांय पंचायत के पंस संजीवन मणि सिंह को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर नीलिमा झा, शिरोमणि यादव, राकेश कुमार, देवराज मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

यूको बैंक पचरुखी शाखा में बिचौलिये की शिकायत

यूको बैंक पचरुखी की शाखा में बिचौलिये के बोलबाला की शिकायत तेतर महतो, छंगुरी पासवान, मंगल मंडल ने डीएम और बैंक के जोनल पदाधिकारी को आवेदन दे की है. शिकायतकर्ता ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया है कि शाखा में आधा दर्जन बिचौलिये का बोलबाला है. इनकी सहमति से बैंक से ऋण दिया जाता है. ऋण देने में कमीशन की मांग की जाती हैं. कमीशन नहीं देने पर ऋण नहीं दिया जाता है. शाखा प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि इस नाम के व्यक्ति को मैं नहीं जानता. आरोप सरासर गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version