अकबरनगर भवनाथपुर गांव में केनरा बैंक के समीप गृहस्वामी मंजेश कुमार सिंह के घर का ताला तोड़ कर शुक्रवार देर रात बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 15 लाख रुपये मूल्य के कीमती सोने का जेवरात और 25 हजार नकद रुपये लेकर फरार हो गये. गृहस्वामी ने बताया कि पत्नी का इलाज कराने के लिए भागलपुर में चार दिनों से थे. शनिवार सुबह पड़ोसी चाचा ने बताया कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है. सूचना पर गृहस्वामी घर पहुंचे, तो करीब दर्जन भर ताला टूटा पाया. घर के अंदर प्रवेश करते ही गृहस्वामी के होश उड़ गये. शुक्रवार की रात घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहस्वामी ने बताया कि अलमीरा में रखे 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने के जेवरात चोरों ने ताला तोड़ कर गायब कर दिया है. करीब 25 हजार रुपये कैश की भी चोरी की है. गृहस्वामी ने घटना की सूचना अकबरनगर पुलिस को दी. अकबरनगर थाना घटना की सूचना मिलते ही गृहस्वामी के घर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने तकनीक टीम ने घर की जांच की व कई साक्ष्य को इकट्ठा किया. थानाध्यक्ष रोहित रितेश ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गयी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज मिला है, जिसमे दो चोर घर में प्रवेश करते दिख रहा है. गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
नवगछिया कदवा थाना की पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर प्रतापनगर कदवा का प्रिंस कुमार है. कदवा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा के साथ ठाकुरजी कचहरी टोला के रोड होकर गुजरने वाला है. संध्या गश्ती की पुलिस ने वाहन जांच की. वाहन जांच के दौरान चौसा की ओर से आ रही बाइक की तलाशी के क्रम में प्रिंस कुमार को एक किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. कदवा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है