Loading election data...

स्वर्ण आभूषण दुकान से तीन करोड़ के गहनों की चोरी

सचिन ज्वेलर्स एंड संस की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के थोक और खुदरा ज्वेलरी की दुकान में नकाबपोश हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान के पीछे का ग्रिल व शटर तोड़ दुकान से तकरीबन दो-तीन करोड़ से अधिक राशि की ज्वेलरी की चोरी की

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:30 PM

खरीक थाना से 200 मीटर दूर पर खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के थोक और खुदरा ज्वेलरी की दुकान में नकाबपोश हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान के पीछे का ग्रिल व शटर तोड़ दुकान से तकरीबन दो-तीन करोड़ से अधिक राशि की ज्वेलरी की चोरी की. सभी अपराधी आभूषणों को लेकर छत के ऊपर गये. आभूषणों का डिब्बा छत के ऊपर फेंक सारा आभूषण लेकर छत की दीवार फांद कर भाग गये. अपराधियों का सारा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है. बाहर के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. अपराधियों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी. आधा दर्जन से अधिक अपराधी छत से नीचे आये. अपराधियों ने सबसे पहले सीसी कैमरे को काला पॉलीथिन व पेपर से ढक दिया. अपराधियों ने परिसर के पीछे के ग्रिल का दरवाजा तोड़ कांप्लेक्स में प्रवेश किये. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को उल्टा घुमा दिया और कुछ कमरों पर पेपर और काला प्लास्टिक लगा दिया. बाहर के बल्ब को खोल कर दिया, ताकि अंधेरा बना रहे. ज्वेलरी की दुकान के अंदर का छोटे शटर व ग्लास के दरवाजे को तोड़ दिया. चार अपराधी अंदर घुस ज्वेलरी की चोरी करने लगे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सभी अपराधियों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रहा है. कुछ अपराधियों के पास बड़ा हथियार व लोहे का रड दिख रहा है. दुकान के सामने में आगे-पीछे रैक पर जितने हीरे, सोने व चांदी की ज्वेलरी थी उठा लिया. अपराधी ज्वेलरी को अपने पॉकेट व थैली में रख रहे थे. अपराधियों को जैसे ज्ञात था कि दुकान में तिजोरी की चाबी कहां रखी गयी है. तिजोरी की चाबी से तिजोरी खोल उसमें रखे डायमंड, सोना और चांदी को उठा लिया. सभी अपराधी ज्वेलरी लेकर ऊपर गये व ज्वेलरी के डिब्बों को फेंक ज्वेलरी को लेकर बगलगीर की छत के दक्षिण जंगल की ओर कूद भाग गये.

स्वर्ण व्यवसाय चोरी गये ज्वेलरी का बाजार मूल्य 300 लाख से अधिक बता रहा हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरी गये आभूषणों की कीमत पांच से सात करोड़ आंकी जा रही है. पीड़ित व्यवसायी की कुछ देर बाद सेहत बिगड़ने लगी. आनंद-फानन में इलाज के लिए परिजन इलाज के लिए ले गये. स्वर्ण व्यवसायी पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि पिता और हम तीनों भाई दुकान चलाते हैं. दुकान में किसी स्टाफ को नहीं रखते हैं. 24 सालों से मेरा कारोबार है. वर्षों की कमाई चोरों ने रात में लूट ली. स्वर्ण व्यवसाय के भाई ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को मोबाइल पर घटना की सूचना दी और स्थल निरीक्षण की गुहार लगायी. एसपी ने मोबाइल पर भरोसा दिया कि थानाध्यक्ष को बोलते हैं. स्वर्ण व्यवसायी ने खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को मामले की जानकारी दी. सांसद ने व्यवसायी को मुकम्मल कार्रवाई का भरोसा दिलाया. स्थानीय व्यवसायियों ने विधायक इं कुमार शैलेंद्र को भी मामले की जानकारी दी. नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद शाह ने कहा कि करोड़ों की चोरी की घटना पुलिस के लिए शर्मनाक है. विधि व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है अपराधी खुलेआम स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट कर उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. पुलिस चोरी गये आभूषणों की अविलंब बरामद कराये, अन्यथा हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. खरीक बाजार के व्यवसायियों ने कहा पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है. अपराधी खुलेआम चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर चोरी गये आभूषणों की बरामदगी सुनिश्चित करें. जब तक आभूषणों की बरामद नहीं होगी, हम लोग बाजार बंद रखेंगे. आक्रोशित व्यवसायों ने खरीक बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच की है. खबर संप्रेषण तक कोई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच नहीं की, जिससे व्यवसायियों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version