Bhagalpur News: सूने घर से नौ लाख के जेवर व एक लाख नकदी की चोरी

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथिल टोला बैजानी निवासी राकेश झा के यहां चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:07 AM

– बाईपास थाना क्षेत्र के बैजानी गांव की घटना- गृहस्वामी उपनयन संस्कार और शादी समारोह में गये थे शामिल होने

– ताला तोड़कर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

प्रतिनिधि, जगदीशपुर

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत मैथिल टोला बैजानी निवासी राकेश झा के यहां चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली है. चोरों ने घर के सूनेपन का फायदा उठाते हुए बाउंड्री फांदकर और गेट का ताला तोड़कर चोरी की. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की. इस दौरान डाॅग स्क्वाॅयड व एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करायी गयी. घर के मालिक रिंकू झा ने बताया कि बुधवार को वह सपरिवार उपनयन कार्यक्रम में शामिल होने बासुकीनाथ धाम गये हुए थे. बाकी बचे सदस्य भी एक शादी में शामिल होने भागलपुर चले गये थे. घर में कोई भी मौजूद नहीं था. जिसका पता लगाने के बाद चोरों ने घर की बाउंड्री फांदकर और अंदर बाहर के गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोरों ने घर के अंदर अलमीरा से करीब 9 लाख के आभूषण तथा एक लाख नकदी की चोरी कर ली है. गुरुवार की रात को जब घर के सदस्य वापस लौटे तो घर के गेट का ताला टूटा हुआ था और जेवरात व नकदी गायब मिले. चोरी की जानकारी होने पर तुरंत बाईपास पुलिस को सूचित किया गया. बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. चोरों का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version