शाहकुंड के दो घरों में लाखों के जेवर व नगद की चोरी
घोरपीठिया गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज प्रभाकर और किसान संदीप चौधरी उर्फ मोहन चौधरी के घर शनिवार की देर रात लाखों के जेवर व नगद की चोरी हुई है.
शाहकुंड. थाना क्षेत्र जगरिया पंचायत के घोरपीठिया गांव के पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज प्रभाकर और किसान संदीप चौधरी उर्फ मोहन चौधरी के घर शनिवार की देर रात लाखों के जेवर व नगद की चोरी हुई है. पूर्व पंसस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व पंसस ने बताया है कि चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़ 90 हजार नकद, 40 पीस चांदी के सिक्के और लाखों के आभूषण की चोरी की है. किसान संदीप चौधरी के कमरे का ताला तोड़ 10 हजार नकद, दो भर सोने का आभूषण और 1.5 किलो चांदी की चोरी हुई है. पूर्व पंसस को चोरी की भनक सुबह लगी. वह सो कर उठे, तो पाया कि चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली है. गृहस्वामी ने चोरी की सूचना शाहकुंड पुलिस को दी. घोरपीठिया गांव में एक ही रात्रि दो घरों में चोरी की घटना से ग्रामीण खासे परेशान हैं और रतजगा करने को मजबूर हो गये है. चोरों के इस आतंक से ग्रामीण खासे परेशान हैं. तीन माह पूर्व माणिकपुर गांव के तीन घरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी हुई थी. चोरी कांड का उद्भेदन नहीं होने से स्थानीय लोगोंं मे रोष व्याप्त है. क्षेत्र मे चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि डांग स्क्वायड से घर का निरीक्षण कराया गया है. चोरी का जल्द खुलासा होगा. नाबालिग गोपालपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर मियां टोली के मो अजहर पिता मो दुखन को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर गोपालपुर पुलिस ने जेल भेज दिया. नाबालिग लड़की के पिता ने गोपालपुर थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. फोटो कैपसन. सजौर मे युवती के शव के पास पड़ताल करती सजौर पुलिस. सर चोरी की खबर अच्छी है. प्रवीण शाहकुंड से. दो खबर थोड़ी देर मे. 4.5.24.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है