15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : अंतरराज्यीय गिरोह के 6 आरोपी देवघर से गिरफ्तार, 30 मोबाइल बरामद

Jharkhand Crime News, Deoghar News, देवघर न्यूज : मोबाइल चोर गिराेह के आरोपियों को दबोचने के लिए मुख्यालय डीएसपी सह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में दो विशेष टीम गठित की गयी थी. पहली टीम ने बिहार के भागलपुर में छापेमारी कर 4 आरोपी को दबोचा, वहीं दूसरी टीम ने जमुई में छापेमारी कर एक चोरी की मोबाइल जब्त किया. वहां आराेपी चकमा देकर भाग निकला. बाद में छापेमारी टीम ने देवघर में छापेमारी कर दो स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Jharkhand Crime News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर शहरी क्षेत्र में लगातार मोबाइल छिनतई व चोरी की वारदात हो रही थी. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो विशेष टीम गठित कर तकनीकी शाखा के सहयोग से बिहार के जमुई व भागलपुर जिले में छापेमारी करायी. छापेमारी में पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी की 30 मोबाइल के साथ 6 आरोपियों को धर दबोचा. इस बात की जानकारी एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी.

मोबाइल चोर गिराेह के आरोपियों को दबोचने के लिए मुख्यालय डीएसपी सह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में दो विशेष टीम गठित की गयी थी. पहली टीम ने बिहार के भागलपुर में छापेमारी कर 4 आरोपी को दबोचा, वहीं दूसरी टीम ने जमुई में छापेमारी कर एक चोरी की मोबाइल जब्त किया. वहां आराेपी चकमा देकर भाग निकला. बाद में छापेमारी टीम ने देवघर में छापेमारी कर दो स्थानीय आरोपियों को गिरफ्तार किया.

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि 15 मार्च को पहली छापेमारी टीम ने भागलपुर के हबीबपुर व ततारपुर थाने की पुलिस के सहयोग से मोहबलीचक में छापेमारी कर अनवर को गिरफ्तार किया. अनवर की निशानदेही पर उर्दू बाजार रोड विक्रमशीला कॉलोनी में छापेमारी कर शिवम कुमार उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया. वहीं, मिंटू की निशानदेही पर शाहजंगी मुहल्ले में छापेमारी की और मो सलाम व मो इलियास को गिरफ्तार किया. इन सभी के पास से 23 मोबाइल जब्त किया गया.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : 409 बूथों पर 17 अप्रैल को डाले जायेंगे वोट, देवघर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू

दूसरी छापेमारी टीम ने जमुई के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया टोला में घनश्याम यादव के घर छापेमारी की. घनश्याम तो भाग निकला, लेकिन उसके घर से छापेमारी टीम ने एक चोरी की मोबाइल जब्त की. इस संबंध में एसआइ अनिमानंद रोशन टोप्पो की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बाद में नगर थाना कांड संख्या 650/19 के दो आरोपितों कुंडा थाना क्षेत्र के गुगलीडीह निवासी सनोज कुमार झा व बसमता निवासी संतोष ठाकुर को चोरी की एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.

छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत

एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों में एसआइ अविनाश गाैतम, जिशान अख्तर, अनुप कुमार, अनिमानंद रोशन टोप्पा, सुनील चौधरी, संजीत कुमार, अजय कुमार यादव व अन्य शामिल हैं.

चोरी की मोबाइल खपाता था शिवम, उसके पास से 20 मोबाइल बरामद

पुलिस के अनुसार, मोबाइल छिनतई व चोरी में स्थानीय युवकों की सहभागिता मिल रही है. चोरी व छिनतई के बाद उसे खपाने के लिए भागलपुर के विक्रमशिला कॉलोनी निवासी शिवम को बेचता था. शिवम अपने शहर में देवघर से चुरायी गयी मोबाइल को आसानी से खपाता है. उसके पास से देवघर पुलिस की छापेमारी टीम ने 20 चोरी की मोबाइल जब्त की.

Also Read: Madhupur By Election 2021 : झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, 17 अप्रैल को वोटिंग, 2 मई को काउंटिंग

इसके अलावा छापेमारी टीम ने अनवर, सलाम व इलियास के पास से भी एक-एक मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में शिवम न पुलिस को बताया कि वह चोरी व छिनतई की मोबाइल का कारोबार करता है. उक्त सारे मोबाइल व भागलपुर के हबीबपुर थानांतर्गत कई जगहों पर बिक्री करता है. चोरी की मोबाइल बरामदगी व खपाने को लेकर एसआइ अनिमानंद रोशन टोप्पो की शिकायत पर शिवम सहित अनवर, इलियास, सलाम व झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी घनश्याम के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें