9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट, डकैती मामलों के अभियुक्त कुंदन को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, बमबाजी और जानलेवा हमला के मामलों के अभियुक्त अलीगंज निवासी कुंदन साह उर्फ सौरभ साह को झारखंड पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही झारखंड के साहेबगंज जिला में दर्ज चोरी के मामले में झारखंड से ही गिरफ्तार कर लिया

भागलपुर : लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, बमबाजी और जानलेवा हमला के मामलों के अभियुक्त अलीगंज निवासी कुंदन साह उर्फ सौरभ साह को झारखंड पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही झारखंड के साहेबगंज जिला में दर्ज चोरी के मामले में झारखंड से ही गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस ने उसे साहेबगंज मंडल कारा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही भागलपुर पुलिस ने कुंदन साह के विरुद्ध दर्ज मामलों में जिसमें वह फरार था उन मामलों में प्रोडक्शन वारंट जारी कर झारखंड पुलिस और साहेबगंज मंडल कारा को भेजा है.

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला स्थित जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज एक चोरी के मामले में पुलिस ने अभियुक्त की पहचान भागलपुर के अलीगंज निवासी कुंदन साह उर्फ सौरभ साह के रूप में की. तकनीकी अनुसंधान कर कुंदन साह को झारखंड राज्य से ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.

इधर भागलपुर पुलिस जिला के इशीपुर बाराहाट थाना में दर्ज लूटपाट के केस में फरार अभियुक्त कुंदन साह के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट की अर्जी दी. अर्जी को स्वीकृति मिलते ही उसे झारखंड पुलिस को मुहैया करा दिया गया है. भागलपुर पुलिस ने कुंदन साह को बेल नहीं दिये जाने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर पुलिस जिला में कुंदन साह के विरुद्ध दर्ज केस और जिनमें वह फरार उसकी सूची बनायी जा रही है. उक्त मामलों में भी पुलिस उसके विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट की मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें