भागलपुर में राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

भागलपुर में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:11 PM

भागलपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भागलपुर खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय बिहार स्टेट इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति एवं शतरंज संघ के अध्यक्ष ने दो सबसे छोटे खिलाड़ी अयांश एवं कृष्णा के साथ शतरंज का मोहरा चलकर शुरुआत की. प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रोहताश, पूर्णिया, किशनगंज, बांका, मधुबनी, सहरसा, खगड़िया, कटिहार, समस्तीपुर, लखीसराय, नवादा, नालंदा, पश्चिमी चंपारण समेत करीब 26 जिलों के 303 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. स्वागत भाषण में संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की चर्चा करते हुए खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की. मौके पर बिहार चेस संघ के वाइस प्रेसीडेंट जेपी सिन्हा एवं ज्वाइंट सचिव शिवप्रिया भारद्वाज मौजूद थे. कार्यक्रम में समाजसेवी लोजपा नेता विजय यादव, ग्लोबल बायोलॉजी क्लासेस के निदेशक संध्या यादव एवं न्यूरो सर्जन डॉ पंकज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पम्मी राय, उपाध्यक्ष विश्वबंधु उपाध्याय, कुणाल राय, मानिक दास, अंकित कुमार मिश्रा, हेमंत मिश्रा, निगम मिश्रा, अमित कुमार झा, चीफ ऑर्बिटर मो शहीद हुसैन समेत अन्य भी मौजूद थे.

विभिन्न आयु वर्ग में शीर्ष पर पहुंचे ये खिलाड़ी

आयु वर्ग सात वर्ष (बालक) में निहाल कुमार गुप्ता, विष्णु वैभव, आदर्श कुमार, आर्यन कुमार, रुद्र प्रताप, सात्विक संगम, शिवांश धारिया, वैभव आनंद व बालिका वर्ग में अधीरा सिंह, भव्या गर्ग, त्राजी जैन, दिशा कुमारी शीर्ष पर रहे. आयु वर्ग नौ में अर्जुन गोपालिका, समर्थ आनंद, सिद्धार्थ सांडिल्य, आकर्ष आनंद, आरुष कुमार, स्वराज कुमार व बालिका में इरा साह शीर्ष पर रही. आयु वर्ग 11 बालक में अद्वेय सिंह, अगस्त्य झा, अनि परमार, अंशुमान शर्मा, आर्यन सिन्हा, अतुल्य प्रकाश सिन्हा व बालिका में मनीषा यादव, आरोही सागर, अर्सी आतिश, कोमल सिंह, वैष्णवी वत्स, राज श्री, आराध्या दास शीर्ष पर रहे. आयु वर्ग 13 बालक में 32 बच्चों ने अपने पहले मुकाबले जीत कर शीर्ष रहे. आयु वर्ग 15 में आरोहण झा, आकाश चौधरी समेत 30 बच्चे व बालिका में बेदिका सुमन समेत अन्य शीर्ष पर रहे. आयु वर्ग 17 बालक में उत्कर्ष राज, माधव यशवंत, दीपक, कुमार, प्रिंस पासवान, समीर बर्धन, शौर्य राज, श्रीनाथ विनायक, तुषार राज व बालिका में पाखी पाठक, कृष्णा सिंघानिया, परी सिन्हा, प्रतीक्षा राज, श्रेया कुमारी गुप्ता शीर्ष पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version