14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिओ कंपनी के टावर में लगा दी आग, लाखों का नुकसान

सुलतानगंज कटहरा गांव समीप जिओ कंपनी के टावर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा कर लाखों की संपत्ति का नुकसान कर दिया

सुलतानगंज कटहरा गांव समीप जिओ कंपनी के टावर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा कर लाखों की संपत्ति का नुकसान कर दिया. घटना मंगलवार की देर रात की है. टावर के क्लस्टर कृष्णदेव यादव ने बताया कि कटहरा गांव के पास जिओ कंपनी का टॉवर की रखवाली के लिए एक गार्ड की तैनाती की गयी थी. कुछ दिन पूर्व कंपनी के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हटा दिया गया था. टावर की देखभाल रात में कोई नहीं करता था. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने बैट्री चुराने की नीयत से टॉवर पहुंच कर बैट्री खोलने में का प्रयास किया. आग से करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

मुख्य बाजार में पीसीसी ढलाई शुरू

सुलतानगंज के मुख्य चौक समीप सड़क निर्माण का पीसीसी ढ़लाई शुरू हो गया है. डीएलसी कार्य पूरा होने के बाद युद्धस्तर से पीसीसी सड़क निर्माण का किया जा रहा है. कार्य एजेंसी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मानव चौधरी ने बताया कि डीएलसी का कार्य पूरा कर लिया गया. बुधवार को सौ मीटर से अधिक पीसीसी ढ़लाई का कार्य शुरूकर दिया गया है. दो से तीन दिनों में पीसीसी कार्य पूरा कर लिये जाने की संभावना है.

गोली मार जख्मी करने का नामजद गिरफ्तार

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घाट रोड में 12 नवंबर को गोली मार कर जख्मी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक विशाल कुमार (20) के पास से पुलिस ने एक कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि बालू घाट रोड के दिनेश यादव का पुत्र सोनू कुमार के गोली कांड मामले का नामजद आरोपित विशाल था. गुप्त सूचनापर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के श्मशान घाट से आरोपित की गिरफ्तारी की गयी. फरार चल रहे बाकी आरोपितों की तलाश के लिए छापामारी जारी है. पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. जल्द ही बचे आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें