12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष टुनटुन साह की कुर्सी गयी

जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह की अध्यक्ष पद की कुर्सी चली गयी है. इसके साथ ही पिछले दो महीने से जिला परिषद भागलपुर में चल रहे राजनीतिक शह-मात पर विराम लग गया.

जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह की अध्यक्ष पद की कुर्सी चली गयी है. इसके साथ ही पिछले दो महीने से जिला परिषद भागलपुर में चल रहे राजनीतिक शह-मात पर विराम लग गया. अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुई बैठक में पड़े वोट का रिजल्ट जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को जारी कर दिया. अनंत कुमार के खिलाफ 18 मत पड़े थे, जो कुल 31 जिप सदस्यों की संख्या से आधे से अधिक है. इस कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया. डीएम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गयी है. अब निर्वाचन आयोग के सचिव को अध्यक्ष पद पर नये चुनाव कराने के लिए अनुरोध करते हुए पत्र भेजा जायेगा. सचिव को यह भी लिखा जायेगा कि यह मामला पटना हाइकोर्ट में चल रहा है. जिला परिषद के जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले को लेकर गुरुवार को जिला पार्षद जयप्रकाश मंडल, अरुण दास के अलावा पार्षद प्रतिनिधि विजय मंडल व आर्य कुमार मोदी ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी. इस दौरान पार्षदों ने आवेदन के साथ हाइकोर्ट के आदेश की कॉपी लगाते हुए अनुरोध किया था कि 23 फरवरी को बुलायी गयी विशेष बैठक का परिणाम जारी किया जाये. डीएम ने पार्षदों को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पास आवेदन देने को कहा था. पार्षदों ने डीडीसी से भी मुलाकात की थी. ……….. हमलाेग हमेशा सत्य के लिए लड़े. इस लड़ाई को लड़ने से से पहले सोच लिया गया था कि इस सत्य की लड़ाई में हमलोगाें को कोई भी कठिनाई आये लेकिन इसे मुकाम तक ले कर जायेंगे. अतत: सत्य की जीत हुई. विपिन मंडल, सदस्य, जिला परिषद, भागलपुर ———————– अविश्वास प्रस्ताव पर जो वोटिंग हुई थी, उसको कोर्ट ने पब्लिश कराने को कहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह, पूर्व जिप अध्यक्ष, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें