मायागंज अस्पताल में नौवें दिन भी बंद रही सीटी स्कैन जांच, मरीज परेशान
मायागंज अस्पताल में नौवें दिन भी बंद रही सीटी स्कैन जांच, मरीज परेशान
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल में लगातार नौवें दिन मंगलवार को भी सीटी स्कैन जांच बंद रही. करीब 25 से अधिक मरीज बिना जांच कराये वापस लौट लगे. इनमें से कई मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिन्हें डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन जांच कराने की सलाह दी है. कुछ मरीजों ने सदर अस्पताल जाकर जांच कराया. वहीं कुछ मरीज मशीन ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. इधर, मशीन की मरम्मत की मरम्मत नौवें दिन भी जारी रही. बीते तीन दिन से इंजीनियर यूपीएस की खराबी दूर करने में लगे हुए हैं. इंजीनियर ने मशीन की मरम्मत के लिए एक और पार्ट्स लाने को कहा है. इसके लगाने के बाद मशीन चालू होगा. इधर, रेडियाेलाॅजी विभाग के प्रभारी हेड डाॅ. सचिन कुमार ने कहा है कि पार्ट्स को लाने के लिए कर्मचारी को कोलकाता भेजा गया है. इंजीनियर ने बताया कि था कि सोमवार को मशीन ठीक कर इसे चालू कर दिया जायेगा. लेकिन पार्ट्स नहीं आने के कारण जांच शुरू नहीं हो पायी. बता दें कि बीते वर्ष अक्तूबर में कई दिनों तक हुई बारिश के कारण सीटी स्कैन जांच सेंटर से पानी टपकने लगा था. इस मानसून में फिर से यह परेशानी हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है