भागलपुर में JLNMCH के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन जल्द, हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी
भागलपुर के जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन जल्द ही होगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की जा रही है. उद्घाटन के बाद पहले चरण में ओपीडी शुरू की जाएगी. इसके बाद अन्य विभाग शुरू किए जाएंगे
भागलपुर के JLNMCH से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अस्पताल तैयार करने वाली एजेंसियों से हैंडओवर की प्रक्रिया आठ जुलाई को पूरी हो गयी. इस समय अस्पताल परिसर के साफ-सफाई का काम अपने अंतिम चरण में है. स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय द्वारा तय तिथि पर अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए खोल दिया जायेगा. हालांकि मुख्यालय की ओर से जुलाई में उद्घाटन का निर्देश जून में ही दिया गया था.
पहले शुरू होगा ओपीडी
अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में ओपीडी सेवा की शुरुआत होगी. यहां पर कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी समेत नेफ्रोलॉजी विभाग से जुड़े मरीजों का इलाज होगा. अब तक चारों विभाग के नौ डॉक्टरों ने योगदान दे दिया है. अस्पताल के संचालन को लेकर रोजाना खर्च की मांग पटना मुख्यालय से की गयी है. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. रोजाना अस्पताल के संचालन के लिए जेनरेटर के डीजल, एक्सरे प्लेट समेत अन्य कई संसाधनों की जरूरत होगी.
मशीनों के लगाने का काम जारी, फर्नीचर की आपूर्ति नहीं
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हैंडओवर के बाद तय किये गये काम की सूची से मिलान किया गया. अस्पताल का सिविल वर्क करने वाली एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी, वहीं मशीनों, फर्नीचर आदि लगाने का काम हाइट्स एजेंसी कर रही है. इस समय अस्पताल में मशीनों को लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है. वहीं फर्नीचर की आपूर्ति इस सप्ताह होने का अनुमान है. ओपीडी के संचालन के लिए फर्नीचर की जरूरत होगी.
Also Read: भागलपुर में मोबाइल रिपेयर कराने घर से निकला निगम कर्मी, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, हत्या की आशंका
अस्पताल शुरू होने के बाद व्यवस्थित होने में लगेगा एक माह का वक्त
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल के शुरुआत के बाद इसे व्यवस्थित होने में कुछ माह का समय लग जायेगा. अस्पताल में लैब टेक्निशियन, सुरक्षा गार्ड व सफाइकर्मी की बहाली सरकार द्वारा तय एजेंसी के माध्यम से हो रहा है. वहीं मायागंज अस्पताल में कार्यरत नर्सों की ड्यूटी यहां लगेगी.