एचएमपीवी संक्रमण की जांच के लिए केमिकल की मांग पटना मुख्यालय से

जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने भेजा मांगपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:26 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

एचएमपीवी संक्रमण को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जेएलएनएमसीएच भागलपुर समेत बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. वहीं बीमारी के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं लागू करने का निर्देश दिया. इसको लेकर मायागंज अस्पताल या जेएलएनएमसीएच प्रशासन ने एचएमपीवी संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए फैब्रिकेटेड वार्ड में 40 बेड रिजर्व कर दिया है. वहीं संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जांच किट की मांग स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय से की गयी. इसकी आपूर्ति अब तक नहीं हुई है. इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति ने सांस के गंभीर मरीजों में संक्रमण की जांच आरटीपीसीआर विधि से करने को कहा है. मामले पर मायागंज अस्पताल अधीक्षक डाॅ केके सिन्हा ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए उपकरण हमारे पास हैं. लेकिन एचएमपीवी वायरस के संक्रमण की पहचान के लिए जांच में विशेष केमिकल की जरूरत पड़ती है. पटना मुख्यालय को पत्र लिख कर केमिकल की मांग की गयी है. जब तक पटना मुख्यालय से केमिकल नहीं मिलेगा, तब तक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गंभीर सांस के मरीजों का टेस्ट नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version