मायागंज के ओपीडी मरीजों व परिजनों के लिए खुलेगा कैंटीन
जिला समन्वय समिति की सोमवार को समीक्षा भवन में हुई बैठक में मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में ओपीडी में आनेवाले मरीजों पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि चिराग जीविका संकुल संघ द्वारा मायागंज अस्पताल में दीदी की रसोई संचालित की जा रही है. दीदी की रसोई द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन व नाश्ता की आपूर्ति की जा रही है.
जिला समन्वय समिति की सोमवार को समीक्षा भवन में हुई बैठक में मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में ओपीडी में आनेवाले मरीजों पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि चिराग जीविका संकुल संघ द्वारा मायागंज अस्पताल में दीदी की रसोई संचालित की जा रही है. दीदी की रसोई द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन व नाश्ता की आपूर्ति की जा रही है. हालांकि अस्पताल में बाह्य मरीजों, उनके परिजन और अन्य लोगों के लिए उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की आपूर्ति करने के लिए दीदी की रसोई को कैंटीन परिसर उपलब्ध कराया जाना है. इस संबंध में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने त्वरित कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत निर्मित भवनों को जीविका सामुदायिक संगठनों को सौंपने का निर्देश दिया. बताया गया कि कृषि विभाग के सहयोग से जिले में 11 जीविका संकुल स्तरीय संघ के द्वारा कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की गयी है. हालांकि इनमें से दो संकुल संघ को अभी तक कृषि विभाग से राज्य सरकार से अनुदान की राशि प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में जिलाधिकारी ने इस संबंध में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिये.
Read Also : निजी क्लिनिक में काम करने वाली महिला का फोन झपटा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है