Bhagalpur news जेएमएफसी मेघचातर व एफसी ब्लैक डायमंड महगामा विजयी

स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को छठा लीग मैच जेएमएफसी मेघचातर बनाम एफसीआरके डूंगरी टोला,बरहरवा के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:42 PM

कहलगांव आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में उवि मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को छठा लीग मैच जेएमएफसी मेघचातर बनाम एफसीआरके डूंगरी टोला,बरहरवा के बीच खेला गया. जेएमएफसी मेघचातर 1-0 से विजयी रही. नीरज हांसदा ने मध्यांतर के बाद 24वें मिनट में एक मात्र निर्णायक गोल दाग कर टीम को जीत दिलायी. टूर्नामेंट का सातवां लीग मुकाबला जेऐएफसी कुमरडोय बनाम एफसी ब्लैक डायमंड महगामा के बीच खेला गया. एफसी ब्लैक डायमंड महगामा पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से विजयी रही. टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मैनेजर प्रवेश कुमार सिन्हा ने खेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. निर्णायक रेफरी की भूमिका में त्रिदेव कुमार एवं संजय मुर्मू ,लाइंसमैन अंकज कुमार और अजय कुमार रहे. पोल जज का कार्य सीमांत सिन्हा और अरुण कुमार व मुकेश यादव कर रहे थे. मैच का शुभारंभ सुधांशु प्रसाद राम, विनोद राम, अवधेश यादव, अमन कुमार सिन्हा ने किया. मैच में उदघोषक की भूमिका रामानंद रंजन व शंकर सोरेन ने निभायी. 12 दिसंबर को दो लीग मैच खेला जायेगा, जिसमें टूर्नामेंट का आठवां लीग मुकाबला पुरुष वर्ग में एमएफसी. गोपालीचक बनाम एफसी प्लस टू खरखोदिया,गंगटी. महिला वर्ग में दूसरा लीग मुकाबला एसपीवाई सौरीचकला बनाम एफसी राजमहल, साहिबगंज के बीच खेला जायेगा.

इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय का भवन परबत्ता में बनाये जाने का विरोध

गोपालपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय इस्माइलपुर का कार्यालय का भवन परबत्ता में बनाये जाने का विरोध शुरू हो गया. इसे लेकर प्रमुख मालती देवी, जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, पश्चिमी भिट्ठा पंचायत की मुखिया किरण देवी, कमलाकुंड के मुखिया मुकेश कुमार, नारायणपुर लक्ष्मीपुर के मुखिया संजय कुमार मंडल सहित पंचायत समिति सदस्यों व दर्जनों वार्ड सदस्यों ने लिखित आवेदन देकर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में ही उपलब्ध सरकारी भूमि पर आवासीय परिसर के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की है. मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार के नेतृत्व में इस्माइलपुर की आरओ को लिखित आवेदन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version