अर्धनग्न अवस्था में फंदे से झूलता मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

जोगसर पुलिस और एफएसएल की टीम ने की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:34 PM

BHAGALPUR_NEWS जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर पासी टोला में सुमित चौधरी की पत्नी 35 वर्षीय काजल देवी का शव उसके झोपड़ी में ही फंदे के सहारे अर्धनग्न अवस्था में लटकटता मिला है. परिजनों को काजल की हत्या कर दिये जाने की आशंका है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जोगसर पुलिस ने आवश्यक छानबीन की. सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्यों को एकत्रित किया है. शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराये जाने की संभावना है. महिला का शव झोपड़ी के बांस में भगवा रंग की ओढ़नी के सहारे लटक रहा था. मृतिका के पति सुमित चौधरी ने बताया कि वह टोटो चलाता है. जब रात्रि आठ से नौ बजे के बीच घर आया तो देखा कि उसकी पत्नी फंदे के सहारे लटक रही थी. सूचना काजल की मां और उसके मायके परिजनों को दी. सुमित ने बताया कि जिस वक्त वह घर पहुंचा, उस वक्त झोपड़ी का दरवाजा पूरी तरह से खुला हुआ था और बल्व भी जल रहा था. सुमित ने बताया कि वह इशाकचक का रहने वाला है. शादी के बाद वह ससुराल के मोहल्ले में ही झोपड़ी बना कर रहता है. पास में ही उसका ससुराल है. जिस वक्त घटना हुई उसके तीनों बच्चे अंश कुमार, अमृता कुमारी, रिमझिम कुमारी दोपहर बारह बजे से ही अपने ननिहाल में नानी के पास थे. वह साढ़े तीन बजे खाना खा कर टोटो चलाने निकल गया था. हालांकि सुमित चौधरी ने पुलिस ने को बताया कि घटना के संदर्भ में वह कुछ ज्यादा नहीं बता सकता है, उसे किसी पर शक नहीं है. इधर मृतिका की मां रेखा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री की हत्या कर शव को लटकाया गया है. वह बार बार आरोपी के तौर पर किसी फूट्टू नाम के व्यक्ति का नाम ले रही थी. रेखा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री और दामाद को कई वर्ष पहले मोहल्ले के ही कुछ सक्षम लोगों ने जमीन दिलायी थी. उनलोगों का अब निधन हो गया है. उनका निधन होते ही फुट्टू समेत कई लोग उसकी पुत्री को घर खाली करने की धमकी दे रहे थे. इधर यह बात भी सामने आयी थी कि कुछ वर्ष पहले काजल की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, उसका स्थानीय स्तर पर ही इलाज कराया गया था. परिजनों का कहना है कि इन दिनों वह बिल्कुल ठीक थी. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version