सदस्यता अभियान के जरिये जुड़ें, एनडीए में होगी हमारी मजबूत साझेदारी : उपेंद्र कुशवाहा
सभी जिलों में बारी-बारी से जाने के क्रम में बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भागलपुर के बसंतपुर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे.
सभी जिलों में बारी-बारी से जाने के क्रम में बिहार यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भागलपुर के बसंतपुर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे. यहां सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलायी और सदस्यता महापर्व अभियान को आगे बढ़ाया. अभियान के जरिये पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का उन्होंने आह्वान किया, ताकि एनडीए में पार्टी की मजबूत साझेदारी बढ़े. श्री कुशवाहा ने कहा कि अधिक सदस्य होंगे, तो पार्टी को ताकत मिलेगी. जितनी राजनीतिक ताकत बढ़ेगी, उतना ही न्याय दिलाने में सुविधा होगी. हम सभी जाति व धर्म के लोगों को एक मानते हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए नीतीश कुमार ने जो किया है उसके सामने तेजस्वी की घोषणा का कोई मायने नहीं बनता.
कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहना कर किया सम्मानित
प्रदेश के कार्यक्रम प्रभारी हिमांशु पटेल ने मंच का संचालन किया. पार्टी के प्रदेश सचिव सुमित कुमार कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया. इसी क्रम में कार्यकर्ताओं ने एक क्विंटल फूल का माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी विभूति सिंह, जिला सचिव कार्तिक कुमार, जिला महासचिव संजीव कुमार, जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज मंडल, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला सचिव रोहित कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंट की. बसंतपुर महादेव मंदिर परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का काफिला बांका की ओर प्रस्थान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है