भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने भागलपुर के सैंडिंस कंपाउंड ग्राउंड पहुंचे. बुधवार को आयोजित इस जनसभा में एकतरफ जहां विपक्षी दलों को जेपी नड्डा ने निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर में होने वाले विकास कार्यों का भी जिक्र किया. भागलपुर के प्रमुख मुद्दों में एक एयरपोर्ट की मांग का सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने एयरपोर्ट को लेकर सरकार की योजना के बारे में बताया.
भागलपुर स्टेशन सहित पांच स्टेशनों को किया जायेगा विकसित
भागलपुर की जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दस साल में एक लाख, 56 हजार किलो मीटर हाइवे बना है. 51 हजार, 866 किलोमीटर का नया रेलवे ट्रैक बिछाया गया है. गंगा पर हर जगह पुल बन रहे हैं. हाइवे बन रहे हैं. भागलपुर को स्मार्ट सिटी में जोड़ लिया गया है. बिहार में 8 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. पूर्णिया, बक्सर आदि जगहों पर भी अब मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. भागलपुर के पांच नए रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. बिहार के कुल 29 रेलवे स्टेशनों को विकसित किए जाएंगे.
ये पांच रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास
जेपी नड्डा ने कहा कि भागलपुर के पांच रेलवे स्टेशन पीरपैंती, सबौर, भागलपुर, शिवनारायणपुर और कहलगांव को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. एयरपोर्ट की तर्ज पर ये स्टेशन बनेंगे. जेपी नड्डा ने भागलपुर में बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी जिक्र किया. वहीं जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को वोट देकर जीताने की अपील उन्होंने जनता से की.
पुराने एयरपोर्ट पर बनेगा हाउसिंग कॉलोनी: सम्राट चौधरी
एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि आपने जो विकास का सपना देखा है उस सपने को पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 के संकल्प को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी देश व बिहार आगे नहीं बढ़ा. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेपी नड्डा के नेतृत्व में देश व बिहार क्षेष्ठ बन रहा है.उन्होंने कहा कि भागलपुर का सपना जल्दी ही पूरा होने वाला है. चुनाव के बाद नये एयरपोर्ट निर्माण के कार्य में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि पुराने एयरपोर्ट पर हाउसिंग कॉलोनी बनाया जायेगा. बिहार में माफिया को नहीं छोड़ा जायेगा, इसके लिए जल्द ही कानून लाया जायेगा. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल को जीताने की अपील की और कहा कि इससे पीएम नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा.