15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘घमंडिया गठबंधन में आधे नेता बेल पर तो आधे जेल में..’ जेपी नड्डा भागलपुर की जनसभा में राजद-कांग्रेस पर बरसे..

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर हमला बोला.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए उम्मीदवार के प्रचार के लिए बुधवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे. स्थानीय सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस, राजद समेत देश की अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बनाकर ये सब एक हो गए हैं. वहीं एनडीए सरकार के कामों को गिनाते हुए विकास कार्यों का दावा जेपी नड्डा ने किया.

मीसा नाम का जिक्र कर लालू पर हमला..

जेपी नड्डा ने कहा कि मीसा भारती और तेजस्वी समेत इनका पूरा परिवार जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि मीसा नाम इसलिए पड़ा क्योंकि कांग्रेस ने इन्हें जेल में रखा था. MISA एक्ट के तहत जेल में कांग्रेस ने इन्हें जेल भेजा था. मीसा तब पैदा हुई तो उनका नाम मीसा रखा था. अब लालू यादव गांधी मैदान में उनके ही पोते राहुल गांधी के साथ बैठते हैं. मटन बनाना सीखा रहे हैं. जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ रहे थे वो अब उनके साथ हो गए. बिहार की धरती ऐसे लोगों को आगे आने देगी क्या? ये बिहार के विकास की आवाज है. 26 तारीख को आपकी उंगली को कमाल करना है. जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के लिए वोट देने की अपील जेपी नड्डा ने की.

भागलपुर की सड़क के लिए बोले जेपी नड्डा..

भागलपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भारत बदल रहा है. आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बचपन के 20 साल बिहार में बीते हैं. मैंने भागलपुर की हालत भी देखी है. मैंने सम्राट जी को कहा कि भागलपुर बदल गया है. यहां की सड़कें बदल गयी हैं. पहले पता नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है. हमने वो दिन भी देखे हैं. लेकिन आज बदलता बिहार और बदलता भागलपुर भी अपनी आंखों से देख रहे हैं. ये अंतर राजनीतिक संस्कृति के कारण आया. पहले आप चुनाव में जाति पूछते थे. अब विकासवाद की राजनीति हो रही है.

ALSO READ: जेपी नड्डा ने ‘मीसा’ नाम का जिक्र कर कांग्रेस और लालू यादव को घेरा, भागलपुर की सड़कों की हालत पर भी बोले..

एनडीए सरकार के कामों को गिनाया..

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले पूछा जाता था कि ये दियारा का है या कहां का है. गंगा के इस पार का है या उस पार का. जाति पूछी जाती है. पर अब विकासवाद की राजनीति होती है. बिहार राजनीति दृष्टि से बेहद सजग है. तकलीफ सह लेगा लेकिन देश के प्रति और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे बिहार नहीं हटता है. कोरोना की आपदा और यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरायी हुई है. लेकिन भारत दुनिया में अकेला ऐसा देश है जो मजबूती के साथ खड़ा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर की है.2027 में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा.

परिवारवाद वाली पार्टियों पर साधा निशाना..

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये इंडिया गठबंधन परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है. ये सभी भ्रष्टाचारी दलें हैं. जो जिंदगी भर एक दूसरे से लड़ते रहे वो आज गलबाहीं करके घूम रहे हैं क्योंकि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं. जेपी नड्डा ने जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार तक की विपक्षी पार्टियों के नाम लिए और परिवारवाद वाली पार्टी बताकर हमले किए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बांकि सब झुनझुना बजाओ.

आधे नेता जेल में, आधे बेल पर..

जेपी नड्डा ने पूर्व के घोटालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा कि इन्होंने ना पाताल छोड़ा ना अंतरिक्ष, सब जगह भ्रष्टाचार किया. अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये घोटालेबाज एक हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव, संजय सिंह समेत कई नेताओं का नाम लिया और कहा कि ये जमानत पर बाहर हैं. जबकि अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया समेत कई नेताओं के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि आधे जेल में हैं और आधे बेल पर हैं, ये आप याद रखना. उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचार और परिवारवाद वालों का गठबंधन है. जेपी नड्डा ने भागलपुर के जदयू उम्मीदवार अजय मंडल को वोट करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें