Bhagalpur News : न्यायिक पदाधिकारी ने न्यायालय परिसर, तो अन्य संगठनों ने जगह-जगह किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया तो शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अन्य जगहों पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा पौधरोपण किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:28 AM

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर में न्यायिक अधिकारियों ने पौधरोपण किया तो शैक्षणिक संस्थानों से लेकर अन्य जगहों पर भी विभिन्न संगठनों द्वारा पौधरोपण किये गये. विधिक सेवा समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा परिसर में पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय नीरज बिहारी लाल ने किया. मौके पर मकंदपुर चौक पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से लोगों के बीच पर्यावरण एवं इससे जुड़े अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव ने किया. मौके पर पीएलवी रहीमउद्दीन, हरिवंश झा ने सहयोग किया. अनुमंडल अस्पताल में अस्पताल में पौधरोपण के मौके पर उपाधीक्षक डॉ बी दास, चिकित्सक ज्योत्सना झा, प्रबंधक रमण कुमार आदि मौजूद थे.

गौशाला में भी किया गया पौधरोपण

मारवाड़ी जागृति शाखा एवं लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के द्वारा पार्वती वाटिका और गोपाल गौशाला में पौधारोपण किया गया. जिसमें महोगनी नीम गुलमोहर इमली आदि के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम में सचिव नीतू चिरानिया, उपाध्यक्ष चित्रा टिंडेवाल, कोषाध्यक्ष रिंपा केडिया, प्रांतीय पर्यावरण संयोजक सपना शर्मा, वीणा सर्राफ, कंचन खेमका, रीता गारोदिया, सीमा गरोदिया आदि उपस्थित थी. इधर, ढाेलबज्जा के संत मुक्त स्वरूप मानव सेवा श्रम मुक्तनगर ढोलबज्जा में सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा द्वारा पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार के छायादार फलदार पौधे जैसे जामुन, आंवला, कटहल आदि लगाये गये. मौके पर संजीत कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार, ज्योतिष कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .

निजी व सरकारी संस्थानों में भी हुआ पौधरोपण

गोपालपुर प्रखंड के विभिन्न निजी व सरकारी संस्थानों में पौधरोपण किये गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधांशु कुमार के नेतृत्व में पौधे लगाये गये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित कर प्रकृति के प्रकोप से बचा जा सकता है. इधर, नारायणपुर में नेहरू युवा केंद्र भागलपुर से संबद्धता प्राप्त यूथ क्लब युवा मठ के बैनर तले संस्थापक व सदस्य, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार, एमओ कृष्णानंद आनंद, प्रभारी राजस्व अधिकारी भरत कुमार झा, समाजसेवी अजय कुमार रविदास, वार्ड सदस्य संतोष राम ने संयुक्त रूप से बरगद का पौधा लगाया. मौके पर संतोष कुमार, सुभारत शिवम, विनोद कुमार,अमन पटेल, अमन पासवान, विकास झा, बंटी शर्मा, सुप्रिया कुमारी आदि मौजूद थे. शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक निजी संस्थान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने औषधीय पौधे के गुणों पर चर्चा की. मध्य विद्यालय मधुरापुर( बालक) में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version