न्यायिक अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
न्यायिक अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर स्थित एडीआर भवन में न्यायिक अधिकारियों के लिए योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. पटना उच्च न्यायालय और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक सह पैनल अधिवक्ता वंदना भारती ने कार्यक्रम का संचालन किया. जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुशील कुमार, एडीजे 2 हंभीर सिंह बघेल, सीजेएम डॉ मो फिरोज अकरम, डालसा के प्रभारी सचिव उदय प्रताप के साथ भागलपुर न्यायमंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे. योगाभ्यास के दौरान सभी को कई योग आसन कराये गये और इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी. पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भी किया योगाभ्यास, लगायी दौड़ जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन परिसर में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें जिला बल के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने हिस्सा लिया. योगाभ्यास के समापन के बाद पुलिस केंद्र से घंटाघर चौक तक दौड़ का भी आयोजन किया गया. पुलिस केंद्र में मौजूद योग प्रशिक्षक ने पुलिसकर्मियों के कार्यभार और दिनचर्या को देखते हुए हर दिन योगाभ्यास करने को लेकर जागरूक भी किया. विशेष अभियान में 11 गिरफ्तार, 6 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 11 अभियुक्तों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई में हबीबपुर पुलिस 6 लीटर देसी शराब की बरामदगी कर आरोपित राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया है. उसके घर से देसी शराब बनाने वाले यंत्रों को भी जब्त किया गया है. अन्य मामलों में 1 आग्नेयास्त्र और 1 कारतूस की बरामदगी की गयी है. अभियान के दौरान 2 जमानती और 4 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया है. वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 50 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है