20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुप्त नवरात्र, जगन्नाथ रथ यात्रा, इस्लामी नववर्ष मुहर्रम व भगवान शिव की भक्ति को समर्पित होगा जुलाई

क्रिश्चियन धर्मावलंबियों की ओर से तीन जुलाई को संत थॉमस डे मनाया जायेगा. छह जुलाई को गुप्त नवरात्र का शुभारंभ, सात को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 17 को देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास का शुभारंभ एवं 22 को भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन का शुभारंभ होगा.

क्रिश्चियन धर्मावलंबियों की ओर से तीन जुलाई को संत थॉमस डे मनाया जायेगा. छह जुलाई को गुप्त नवरात्र का शुभारंभ, सात को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, 17 को देवशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास का शुभारंभ एवं 22 को भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन का शुभारंभ होगा. इसी माह में गुरु पूर्णिमा भी है. इतना ही नहीं जुलाई में ही इस्लामी नववर्ष मुहर्रम होगा. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि जुलाई विविध समुदायों के पर्व-त्योहारों से भरा हुआ है.

मुहर्रम की संभावित तारीख सात, आशूरा के रूप में 17 जुलाई को संभावित

फिलहाल धू अल-हिज्जा या जिल्-हिज्जाह का महीना चल रहा है, जो कि इस्लामिक कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है. मुहर्रम की सही तारीख चांद के दीदार के बाद ही पता चलती है. हालांकि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम की संभावित तारीख सात जुलाई हो सकती है. विभिन्न इस्लामी संप्रदाय जैसे शिया और सुन्नी जैसे अन्य संस्कृतियों में मुहर्रम मनाने का तरीका अलग-अलग होता है. कुछ समुदायों में मुसलमान मुहर्रम के 10वें दिन उपवास रखते हैं. इसे आशूरा के रूप में मनाया जाता है, जोकि इस वर्ष 17 जुलाई 2024 को हो सकती है.

जुलाई महीने का व्रत एवं त्योहार02 जुलाई : योगिनी एकादशी

03 जुलाई : रोहिणी व्रत , प्रदोष व्रत , संत थॉमस डे

04 जुलाई : मास शिवरात्रि

05जुलाई : अमावस्या एवं पुष्कर योग

06 जुलाई : गुप्त नवरात्र प्रारंभ

07 जुलाई : पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा , चंद्र दर्शन

08 जुलाई : सोमवार व्रत , इस्लामी नव वर्ष

09 जुलाई : वरद चतुर्थी व्रत

11 जुलाई : कौमार षष्ठी कार्तिक के पूजा कर्दम षष्ठी , जनसंख्या दिवस

12 जुलाई : षष्टी

14 जुलाई : दुर्गाष्टमी व्रत

16 जुलाई: कर्क संक्रांति मैं सूर्य का प्रवेश एवं लौटी रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ का

17 जुलाई: आषाढ़ी एकादशी श्री हरि शयनी एकादशी व्रत , आशुरा के दिन चातुर्मास व्रत आरंभ

19 जुलाई: जाया पार्वती व्रत प्रारंभ , प्रदोष व्रत

21 जुलाई : गुरु पूर्णिमा , सत्य व्रत , व्यास पूजा , सत्य व्रत , पूर्णिमा व्रत , पूर्णिमा

22 जुलाई: कांवड़ यात्रा सावन महीना आरंभ प्रथम सोमवार व्रत

23जुलाई : जाया-पार्वती व्रत जागरण पंचक आरंभ

24 जुलाई : जाया पार्वती व्रत समाप्त , संकष्टी गणेश चतुर्थी 27 जुलाई को शीतला सप्तमी व्रत पंचक समाप्त

28 जुलाई : कालाष्टमी

31 जुलाई : रोहिणी व्रत , कामिका एकादशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें