23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का किया जायेगा चयन

बिहपुर के डाकबंगला में नवगछिया पुलिस जिला जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक बालिका टीम का चयन किया जाएगा

बिहपुर के डाकबंगला में नवगछिया पुलिस जिला जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक बालिका टीम का चयन किया जाएगा. यह जानकारी राज्य सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया दी. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच व मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका) का आयोजन 16 से 20 अक्तूबर तक बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा मुजफ्फरपुर में किया जायेगा.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

तेतरी दुर्गा स्थान के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गतिविधि सेवार्थ विधार्थी के माध्यम से तीन दिवसीय सेवा शिविर में लगे सभी कार्यकर्ताओं को तेतरी मेला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया. एबीवीपी ने बताया कि हम सभी को मेला में सेवा करने का मौका मिला यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. मौके पर अनुज चौरसिया, केडी, विश्वास, राहुल, सौरभ, बालकृष्ण, रघुवीर, मिथुन, गौरव, पिंटू, शिवम, साक्षी, दीपा, रोहीणी, दीक्षा, लक्ष्मी, अन्नु, रौशनी व अन्य लोग मौजूद थे.

खादी भंडार नवगछिया में बैठक

हिंदू स्वाभिमान यात्रा कार्यक्रम तैयारी की बैठक खादी भंडार नवगछिया में की गई. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक के विनोद कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में कई फैसले लिए गये. कार्यक्रम में जाहान्वी चौक से सत्यम होटल होते हुए नया टोला, मिलन चौक से आगे स्वागत एवं आरती किया जाएगा. उसके बाद मिल टोला स्टेशन रोड होते हुए वैशाली होटल चौक पर सभा होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह होंगे. 18 अक्तूबर को खादी भंडार नवगछिया में एकत्रित होकर दो बजे कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे. बैठक में शशि भूषण यादव, रतन कुमार, देवेंद्र कुमार यादव, चंदन कुमार भगत, अजय कुमार गुप्ता, गीता देवी, निरंजन कुमार मंडल, मनोज कुमार मंडल, रंजीत झा एवं अभिषेक कुमार शामिल हुए.

बिहपुर खानका में जश्न-ए-गौसुलवरा 15 को, तैयारी पूरी

प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में मंगलवार को दिन के नौ बजे से जश्न ए गौसुलवरा व जलसा का आयोजन किया जयेगा. इस को लेकर खानका में तैयारी पुरी कर ली गई है. 11वीं शरीफ को लेकर खानका को आकर्षक तरिके से सजाया गया है. खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी, एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि इस त्योहार को ग्यारहवीं शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. मंगलवार को सुबह सात बजे से नौ बजे तक कुरान खानी, उसके बाद मिलाद शरीफ ,जलसा ,तकरीर व नातरीफ होगा. उसके बाद आम लोगों के बीच शिरणी तकशीम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें