20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबड्डी टीम प्रतियोगिता में भाग लेने 15 को होगी रवाना

टीएमबीयू की कबड्डी पुरुष व महिला टीम को चांसलर ट्रॉफी के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. दस दिनों तक शिविर लगाकर विवि इंडोर स्टेडियम में कोच ने कबड्डी खेल के बेसिक व तकनीकी चीजों की जानकारी दी.

टीएमबीयू की कबड्डी पुरुष व महिला टीम को चांसलर ट्रॉफी के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. दस दिनों तक शिविर लगाकर विवि इंडोर स्टेडियम में कोच ने कबड्डी खेल के बेसिक व तकनीकी चीजों की जानकारी दी. कुलपति प्रो जवाहर लाल के निर्देश पर महिला टीम को मारवाड़ी कॉलेज स्थित गर्ल्स हॉस्टल व पुरुष टीम को विवि स्टेडियम स्थित खेल हॉस्टल में रहने व भोजन की व्यवस्था करायी गयी है. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कबड्डी टीम को विजयी होने का आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कबड्डी अब केवल शारीरिक शक्ति का ही नहीं बल्कि मानसिक कौशल का भी खेल है. इसलिए शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूप से मजबूत होने की जरूरत है. आपने जो नियम, तकनीक सीखा है. इसका इस्तेमाल अपने खेल को बेहतर करने में लगाये. चांसलर ट्रॉफी जीत कर विवि का नाम रोशन करे. विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी सफल रहा. छुट्टी के बावजूद बिना किसी अवरोध के निरंतर जारी प्रशिक्षण शिविर जारी रहा. टीम के सदस्यों की सारी कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. प्रशिक्षण शिविर को लेकर छुट्टी के बावजूद भी प्रत्येक दिन कार्यालय खुल रहा है. प्रशिक्षण मैनेजर डॉ अमलेंदु कुमार अंजन व कोच प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्य पूरा हुआ. टीएमबीयू की टीम 15 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी. प्रो रामसेवक सिंह को पुरुष टीम व डॉ मीना कुमारी महिला कबड्डी टीम के टीम मैनेजर नियुक्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें