खवासपुर चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट का खिताब ड्रीम इलेवन कहलगांव ने जीता

खवासपुर चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट के रविवार को खेले गये फाइनल मैच में ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीम ने 57 रनों से भागलपुर की हनी इलेवन को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:40 AM
an image

पीरपैंती खवासपुर खेल मैदान में चल रहे खवासपुर चैंपियंस ट्राफी टूर्नामेंट के रविवार को खेले गये फाइनल मैच में ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीम ने 57 रनों से भागलपुर की हनी इलेवन को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवा कर 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हनी इलेवन की टीम रनों के दबाव से उबर नहीं पायी व पूरी टीम 16.1 ओवरों में 172 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के प्रियांशु को दिया गया, जिसने चार ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट झटके थे. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हनी सिंह को दिया गया. विजेता टीम को 50 हजार नकद, कप व शील्ड, तथा उपविजेता टीम को 25 हजार नकद सहित कप व शील्ड एकचारी थानाध्यक्ष पुअनि शैलेन्द्र कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रदेव सिंह, मुरली यादव, वरुण यादव, सुभाष कुमार, गुडु झा, अंकित राज, बबलू गोस्वामी, पिन्टू यादव, दिलीप मंडल ने दिया. अंपायर की भूमिका अनिल राय व पवन यादव, स्कोरर राजेश व शंकर व उद्घोषणा अनिल राय, कामरान हबीब, अनुज, मनीष व अखिलेश ने निभायी. मैच को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण व खेलप्रेमी जुटे थे.

राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन के उद्घाटन मैच में नवगछिया ने बेगूसराय को हराया

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ ने आज से कामेश्वर मवि परमानंदपुर, मधेपुरा में शहीद कैप्टन आशुतोष मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) शुरू हुआ. चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के उद्घाटन मैच में मेजबान नवगछिया ने बेगूसराय को 35-31, 35-33 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया. मैच में नवगछिया से अंकित, मुकुल, मो सैफ व बेगूसराय से राजन, छोटू ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उद्घाटन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष प्रो नवल किशोर यादव ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों से कहा कि राज्य संघ बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. परिणाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य के खिलाड़ी पदक प्राप्त कर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता डॉ विजय कुमार विमल, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ अबुल फजल, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, जमुनी लाल कॉलेज हाजीपुर के सहायक प्राध्यापक प्रो अरुण दयाल, पीएनबी के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन थे. समारोह की अध्यक्षता मर्चेंट नेवी अधिकारी नरेंद्र चंद्र नवीन ने की. अतिथियों का स्वागत सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, सुमन कुमार, बालेश्वर झा उवि के प्रधानाध्यापक शुभाष चंद्र व धन्यवाद ज्ञापन कामेश्वर मवि के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश झा ने किया. मंच संचालन बीएन मंडल विवि स्पोर्ट्स बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ जैनेंद्र कुमार ने किया. मौके पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव राकेश रंजन, रामबाबू सिंह, रवि रंजन कुमार, अमर आहूजा, संतोष कुमार शर्मा, विकास कुमार, सतीश कुमार सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे. जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version