Bhagalpur news एसपीएल टी-20 के उद्घाटन मैच में कहलगांव इलेवन की टीम विजयी
कहलगांव उवि मथुरापुर के खेल मैदान पर बुधवार को एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.
कहलगांव उवि मथुरापुर के खेल मैदान पर बुधवार को एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच किंग्स इलेवन राजमहल और कहलगांव इलेवन के बीच हुआ. कहलगांव इलेवन की टीम विजयी हुई.
टॉस जीत कर कहलगांव 11 की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. किंग्स इलेवन राजमहल की टीम पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19 में ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलते कहलगांव इलेवन की टीम 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया.उद्घाटन में मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार, उप मुखिया रूबी कुमारी, पूर्व मुखिया जयनाथ महतो व थाना प्रभारी शिवनारायणपुर राजेश कुमार यादव नें संयुक्त रूप से फीता काट किया. अंपायर गौरव सीनू और आशीष कुमार थे.कमेंटेटर कामरान गुलाम, अमित चौबे एवं अनिल राय तथा स्कोरर रितेश, विपुल थे. व्यवस्थापक में साजन, शैलेश व मथुरापुर पंचायत के सभी खिलाड़ी सहयोग कर रहे थे. गुरुवार को शिक्षा इलेवन दियौरी व अमन इलेवन भागलपुर टीमों के बीच खेला जायेगा.
क्वार्टर फाइनल मैच में अगरपुर की टीम विजयी
सन्हौला ताड़र महाविद्यालय ताड़र के ऐतिहासिक मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में अगरपुर की टीम ने मंजाचक की टीम को पांच विकेट से हरा सेमीफाइनल में जगह बनायी. टॉस हार कर मंजाचक की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 14.1 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अगरपुर की टीम ने 13.3 ओवर में पांच विकेट पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब दीपक को दिया गया. उसने बल्लेबाजी में 16 रनों की पारी खेले गेंदबाजी में तीन ओवर में 12 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ताड़र महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने दिया. अंपायर अंकुर कुमार सिंह, गंगा यादव व शिवराज थे. कमेंंटेटर अनितेश कश्यप व चंद्रशेखर मिश्रा, स्कोरर मनीष झा, विवेक शर्मा थे. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मंगल सिंह, पंसस ताड़र अभिनव सिंह, मयंक सिंह, तापस झा, विवेक शर्मा के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी दूरदराज से पहुंचे थे.टाइब्रेकर में 6-5 से भागलपुर की टीम विजयी
कहलगांव. 44वीं एसएफसी फुटबॉल चैलेंज शील्ड प्रतियोगिता के अंतिम क्वार्टर फाइनल मैंच बुधवार को चांयटोला कैथपुरा मवि के खेल मैदान पर भागलपुर व लैलख की टीम के बीच खेला गया. भागलपुर की टीम ने लैलख की टीम को टाइब्रेकर में 6-5 के अंतर से पराजित कर दिया. आयोजन समिति के रामानंद कुमार ने बताया कि खेल प्रारंभ होने के बाद प्रथम हाफ के 32 वें मिनट में लैलख टीम के अमित ने गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. काफी प्रयास के बाद दूसरे हाफ के 20वें मिनट में भागलपुर टीम के अक्षय ने लैलख की टीम पर गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. अंत तक दोनों टीम एक-एक गोल कर बराबरी पर रही. अंत में आयोजकों ने टाइब्रेकर कराया, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी ने 10-10 वॉल खेले. भागलुपर की टीम ने लैलख को 6-5 गोल से पराजित कर मैच जीत लिया. निर्णायक रामानंद कुमार मंडल, रॉकी और उदय थे. कमेंटेटर पवन व गौतम थे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिरूद्ध मंडल, सचिव
मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है