12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News काजल की संदेहास्पद मौत मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

काजल की संदेहास्पद मौत मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित पासवान टोला में सुमित कुमार की पत्नी काजल कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में पुलिस ने पति के बयान पर यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. पुलिस ने काजल के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. देर शाम पति समेत अन्य परिजनों की मौजूदगी में काजल का दाह संस्कार किया गया. मृतका के पति यह नहीं जानते हैं कि उसकी पत्नी की मौत का कारण क्या है. मालूम को कि शनिवार को देर शाम काजल का अर्धनग्न शव उसके घर में फंदे के सहारे झूलता मिला था. जोगसर थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सबौर थाने की पुलिस ने 18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नवगछिया के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कदवा थाना क्षेत्र के लछमिनियां निवासी मंटू मंडल का पुत्र मिथुन कुमार और देवनारायण मंडल का पुत्र रोहित कुमार है. पुलिस ने जानकारी दी है कि दोनों आरोपी शराब लेकर नवगछिया जा रहे थे. वाहन चेकिंग के क्रम में जब पुलिस ने बाइक को रो कर तालाशी ली तो 18 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी. मामले की प्राथमिकी सबौर थाने में दर्ज कर ली गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

परबत्ती एलेवन ने जीता प्रीमियर लीग का खिताब

टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में परबत्ती प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में परबत्ती एलेवन ने भूतनाथ एलेवन को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. आयोजन मंडल की ओर से विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. आयोजन में भागलपुर के समाजसेवी विजय कुमार यादव,जेडीयू के नेता आशीष कुमार, वार्ड नंबर 13 के पार्षद रंजीत कुमार राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता राजेश कुमार राजा, सावन यादव, काजू, अंकित सुभम, मनीष, राजा अन्य की भागीदारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें