Loading election data...

राणी सती दादी मंदिर से कलश शोभायात्रा

मारवाड़ी टोला स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर परिवार के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का शुभारंभ हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:24 AM

मारवाड़ी टोला स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर परिवार के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय मंगसिर नवमी उत्सव का शुभारंभ हुआ. दादी परिवार की ओर से सैकड़ों की संख्या में पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. देर शाम में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन व अष्टमी जागरण का कार्यक्रम हुआ. दादी जी का भव्य पुष्प शृंगार, 56 भोग लगाये गये. पुजारी संचित शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रात छह बजे से पूजन, महाआरती व प्रसाद वितरण होगा. दो बजे से सामूहिक मंगलपाठ, संध्या में महाप्रसाद बांटे जायेंगे. कलश शोभायात्रा में राणी सती दादी परिवार की मधु शर्मा, शर्मिला वांकिया, सरोज तुलस्यान, लता कटारुका, रेनू टेकरीवाल, स्वाति खेतान, मोनू चमरिया सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.

जगदीशपुर : सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

जगदीशपुर-भागलपुर मुख्य मार्ग मखना के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल की पहचान नयागांव बौंसी के पवन कुमार मंडल के रूप में की गयी है. घायल को जगदीशपुर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकितसक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घायल पवन मंडल ने बताया कि वह बौंसी से मछली लाने भागलपुर जा रहा था. सड़क पर एक कुत्ता दौड़ गया.वह कुत्ते से टकरा कर रोड पर जा गिरा. इस दौरान एक कार का पहिया उसके हाथ को रौंदता निकल गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि युवक मायागंज में इलाजरत है.

प्रियंका गांधी के रिकार्ड मतों से सांसद चुनने पर कांग्रेसियों में खुशी

प्रियंका गांधी के वायनाड से रिकार्ड मतों से सांसद निर्वाचित होने पर कांग्रेसियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वायनाड की जनता को बधाई दी है. भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विस के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी शीतल सिंह निषाद ने प्रियंका गांधी को बधाई देते हुए कहा कि संसद में प्रियंका गांधी मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की जीत के रिकार्ड को तोड़ नया कीर्तिमान बनाया है. संसदीय चुनाव में देश में कांग्रेस का परचम लहरोयगा.

उपचुनाव में एनडीए की जीत पर जदयू जिलाध्यक्ष ने दी बधाई

जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती सहित जदयू परिवार नवगछिया की ओर से बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की विकास नीति पर जनता ने मुहर लगायी है. उपचुनाव में प्रचंड जनादेश के लिए बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी विस की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद.

थाना दिवस पर पांच मामलों का किया निष्पादन

पीरपैंती थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर नौ पुराने और एक नये मामले की सुनवाई की गई. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कुल दस मामलों का सुनवाई थाना दिवस के अवसर पर किया गया. पांच मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों में समझौता करा कर दिया गया. शेष बचे मामले की सुनवाई के लिए कागजात लेकर अगले शिविर में बुलाया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी मंजीत कुमार और प्रवीण कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version